सड़क हादसे में घायल हुए प्रतापगढ़ एएसपी, सिर में लगी चोट
कुंडा/प्रतापगढ़, अमृत विचार। जिला मुख्यालय जा रहे एएसपी पश्चिमी की गाड़ी में कार ने टक्कर मार दी। जिससे उनके सिर में चोट आईं। गनर और चालक बाल- बाल बच गए। एएसपी को इलाज के लिए राजा प्रताप बहादुर अस्पताल भेज दिया गया। जहां उनकी स्थिति सामान्य है। अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय शनिवार को आईजी की मीटिंग से लौट रहे थे।
दरअसल आईजी प्रेम गौतम ने कुंडा कोतवाली में अधिकारियों के संग मीटिंग की थी। उसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय कुंडा से जिला मुख्यालय लौट रहे थे। जैसे ही वह कुंडा के खेमीपुर के पास पहुंचे, हीरागंज की ओर से आ रही कार ने गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। जबकि एएसपी संजय राय के सिर में चोट लग गई।
संयोग रहा कि गाड़ी पर सवार दो गनर और चालक बाल-बाल बच गए। सूचना पर कोतवाल सत्येंद्र सिंह मयफोर्स पहुंचे। टक्कर मारने वाले कार चालक सहित दो लोगों को हिरासत में ले लिया। प्राथमिक उपचार के बाद घायल एएसपी को उनकी गाड़ी से जिला मुख्यालय के राजा प्रताप बहादुर अस्पताल भेज दिया गया। एसपी डा.अनिल कुमार ने बताया कि एएसपी संजय के सिर में हल्की चोटे आई हैं। साथ में रहे सभी लोग सुरक्षित हैं।
यह भी पढ़ें:-बाराबंकी: सहायक आयुक्त खाद्य सहित छह लोगों का हुआ था स्थानांतरण, इस वजह से नहीं हो पा रहे रिलीव
