पीलीभीत: धूमधाम से निकाली जगन्नाथ रथयात्रा, अघोरी और भूत प्रेतों का अखाड़ा देखने को उमड़ी भीड़

Amrit Vichar Network
Published By Vivek Sagar
On

पीलीभीत, अमृत विचार। उड़ीसा के पुरी की तर्ज पर ऐतिहासिक भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी की विशाल रथ यात्रा शहर में रविवार शाम को निकाली गई। रिमझिम बारिश के बीच भगवान जगन्नाथ स्वामी, बलभद्र व सुभद्रा सुसज्जित रथ पर सवार थे। बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और कई जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। महाप्रभु श्री जगन्नाथ स्वामी की आरती कर पूजा अर्चना की गई। अघोरी और भूत प्रेतों का अखाड़ा आकर्षण का केंद्र रहा।

शहर के मोहल्ला मोहतसिम खां से दोपहर करीब दो बजे मंदिर महाप्रभु श्री जगन्नाथ धाम से रथयात्रा रिमझिम बारिश के बीच शुरू हुई। फूलों से सुसज्जित रथ पर विराजमान भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा की पूजा अर्चना की गई। आचार्य विजय शंखधार ने पूजन संपन्न कराया। अतिथि ब्राह्मण कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष राजेश मिश्रा, जिला संयुक्त बार एसोसिएशन के महासचिव आनंद मिश्रा, राम इंटर कॉलेज के सेवानिवृत्त प्रवक्ता लक्ष्मीकांत शर्मा, निर्मल कांत शुक्ल, ब्राह्मण सभा के अभय शर्मा आदि का आचार्य विष्णु शंखधार ने पटका पहनाकर स्वागत किया।

रथ यात्रा के आगे चल रहे अघोरियों के अखाड़े के शानदार प्रदर्शन की सभी ने सराहना की। अघोरी बने कलाकार शिव के भजनों पर नृत्य करते चल रहे थे। रथयात्रा मोहल्ला छोटा खुदागंज, झंडेवाला चौराहा, सकटूमल की पाकड़, इमली चौराहा, मोहल्ला साहूकारा, रंगीलाल चौराहा, चूड़ी वाली गली, स्टेशन रोड, थाना सुनगढ़ी तिराहा, नई बस्ती चौराहा, काला मंदिर, होली चौराहा, बजरिया, खूबचंद मंदिर, मोहल्ला इनायतगंज, पुरानागंज, लोहा बाजार, जेपी रोड, चौक बाजार, खकरा होते हुए मंदिर श्रीजगन्नाथ धाम पर संपन्न हुई।

बैंड बाजा की धुन के बीच श्रद्धालु जयकारे लगाते चल रहे थे। रथ यात्रा में शंकर पार्वती, राधा कृष्ण आदि की मनमोहक झांकियां सजाई गई। सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी, कोतवाल नरेश त्यागी पुलिस बल के साथ रहे। इस मौके पर मंदिर के सर्वराकार पंडित  हरिश्चंद्र शंखधार, भाजपा सभासद पुष्पा उपाध्याय, आयोजन समिति के वेद प्रकाश उपाध्याय, राजीव त्रिवेदी, अभिषेक शंखधार, शुभम मिश्रा, प्रियंका पुनीत भारद्वाज आदि मौजूद रहे। वहीं सोमवार को अग्रवाल सभा भवन प्रांगण नंबर एक में जगन्नाथ रसोई (भंडारा) का आयोजन दोपहर 12 बजे से होगा।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचा मगरमच्छ तो मच गया हड़कंप, वनकर्मियों ने किया रेस्क्यू

संबंधित समाचार