Unnao: जमीनी विवाद को लेकर सुखलाल खेड़ा में कई राउंड फायरिंग...दहशत, मारपीट में एक युवक घायल, दिनदहाड़े घटना से फैली सनसनी

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

मारपीट में एक युवक को आई चोटें, पुलिस ने मेडिकल के लिये भेजा

उन्नाव, अमृत विचार। गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के सुखलाल खेड़ा गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। जहां दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान एक पक्ष ने कोबरा गैंग के सदस्यों को बुला लिया। 

जहां उन्होंने एक के बाद एक कई राउंड फायरिंग की। जिससे गांव में दहशत फैल गई। फायरिंग की आवाज सुन ग्रामीण दौड़े और पुलिस को सूचना दी। वहीं ग्रामीणों को आता देख मारपीट और फायरिंग कर रहे युवक मौके से भाग निकले। इस दौरान एक युवक घायल हो गया। पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भेजा है।

शुक्लागंज के गांधी नगर पोनी रोड निवासी दीपेन्द्र शुक्ला पुत्र राम प्रकाश शुक्ला की सुखलाल खेड़ा गांव में 50 बीघा जमीन है। सोमवार को वह अपनी जमीन पर ट्रैक्टर चलवा रहे थे, तभी सुखलाल खेड़ा निवासी मोनू यादव पुत्र अनिल कुमार मौके पर पहुंचे। आरोप है कि दीपेन्द्र ने उनकी भी तीन बीघा जमीन पर ट्रैक्टर चलवा दिया। 

जिसका उन्होंने विरोध किया। विरोध करने पर दीपेन्द्र पक्ष के लोगों ने गाली गलौज शुरू कर दी। कुछ ही देर में दोनों पक्षों से लाठी डंडे निकल आये और जमकर मारपीट हुई। इस दौरान दीपेन्द्र ने तीन से चार दर्जन दबंग प्रवृत्ति के लोगों को बुला लिया। जहां बाइकों से वह लोग पहुंचे और एक के बाद एक करीब दस से बारह राउंड फायर झोंक दिये। गांव में दिनदहाड़े फायरिंग होने से दहशत फैल गई। 

ग्रामीणों ने इसकी जानकारी गंगाघाट कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं ग्रामीण भी फायरिंग कर रहे लोगों को दौड़ा लिया। ग्रामीणों को आता देख फायरिंग कर रहे युवक मौके से अपनी बाइकें छोड़ कर भाग निकले। 

वहीं मारपीट में सोनू निषाद के हाथ में चोटें आने पर पुलिस ने उसे मेडिकल के लिये भेजा है। ग्रामीणों का आरोप है कि कोबरा गैंग के सदस्य आए दिन मारपीट करने के साथ ही ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन गंगाघाट पुलिस उन पर कोई कार्यवाही नहीं कर पा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह ग्रामीणों को समझा-बुझा कर शांत कराया और शांति व्यवस्था बनाई। 

कोतवाली प्रभारी रामफल प्रजापति ने बताया कि फायरिंग की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। जहां कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं मौके से कुछ गाड़ियों को भी कब्जे में लिया गया है। तहरीर मिलने के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

ये भी पढ़ें- Kanpur News: शहर में सिर्फ दो वाहन पार्किंग स्टैंड वैध...बाकी सब अवैध, आखिर किसकी शह पर धड़ल्ले से हो रहे संचालित?

संबंधित समाचार