IPS जुगल किशोर तिवारी सस्पेंड, आचरण नियमावली के उल्लंघन का आरोप
लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश सरकार ने आईपीएस जुगल किशोर तिवारी डीआईजी फायर सर्विसेज को सस्पेंड कर दिया है। इनके ऊपर आचरण नियमावली के उल्लंघन का गंभीर इल्जाम लगा है। बताया जा रहा है कि इन्होंने अपने अधिकार क्षेत्र के बाहर जाकर 2 साल से अधिक छुट्टी पर रहे एक सरकारी ड्राइवर की सुनवाई करते हुए अनाधिकृत तरीके से उसे लाभ पहुंचाया था।
ये भी पढ़ें -लखनऊ: दाखिला न देने पर विवेकानंद कॉलेज होगा काउंसिलिंग से बाहर
