लखनऊ: दाखिला न देने पर विवेकानंद कॉलेज होगा काउंसिलिंग से बाहर
लखनऊ, अमृत विचार। विवेकानंद पॉलीक्लीनिक एंड रिसर्च सेंटर को पुरुष नर्सिंग अभ्यर्थियों को दाखिला न देना भारी पड़ सकता है। अभ्यर्थियों की शिकायत का संज्ञान लेते हुए अटल बिहारी वाजपेई चिकित्सा संस्थान की ओर से चेतावनी जारी करते हुए कहा गया है कि दाखिला न लेने की स्थिति में कॉलेज को काउंसिलिंग सूची से बाहर किया जा सकता है।
काउंसिलिंग के बाद 13 पुरुष अभ्यर्थियों को विवेकानंद कॉलेज एलाट किया गया था। सोमवार को दाखिला लेने गए छात्रों को अस्पताल प्रशासन ने प्रवेश देने से इनकार कर दिया था। कहा गया कि यहां सिर्फ छात्राओं का ही प्रवेश होगा। शिकायत के बाद अटल बिहारी वाजपेई चिकित्सा विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कहा गया है कि जिन छात्रों के दाखिले नहीं हुए हैं उन्हें 11 जुलाई से होने वाली दूसरे राउंड की काउंसलिंग में पंजीकरण कराना होगा। इस दौरान विवेकानंद अस्पताल के नर्सिंग कॉलेज बुधवार तक दाखिले की सहमति दे देता है तो उन छात्रों को दोबारा से काउंसिलिंग से कॉलेज आवंटित कर दिया जाएगा। दाखिला न देने की स्थिति में कॉलेज को सूची से बाहर किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें -गौतम गंभीर बने भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच, राहुल द्रविड़ ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद छोड़ दिया था पद
