Banda: कलेक्ट्रेट सभागार में सम्मान समारोह का हुआ आयोजन; जिलाधिकारी ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित
बांदा, अमृत विचार। कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी मोहम्मद अर्श समेत अनेक खिलाड़ियों को सम्मानित किया। खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपने खेलों के माध्यम से देश, प्रदेश और जनपद को गौरान्वित करने के लिए कहा।
कलक्ट्रेट स्थित महर्षि वामदेव सभागार में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रताप ने सर्व प्रथम अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी मोहम्मद अर्श को अंगवस्त्र एवं ट्राफी देकर सम्मानित किया। इसके अलावा पिस्टल शूटिंग के खिलाड़ियों को माला पहनाकर सम्मानित किया और उन्हें और बेहतरी के साथ खेलने और देश प्रदेश को गौरान्वित करने के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।
पिस्टल शूटिंग के सम्मानित किए गए खिलाड़ियों में विश्व, यशवंत, कौशिकी, अंश, गरिमा एवं अथर्व आदि शामिल रहे। कार्यक्रम के दौरान क्लब के पदाधिकारी रामेंद्र शर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी मोहम्मद अर्श की खेल प्रतिभा एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने खेलों के माध्यम से देश, प्रदेश और जनपद को गौरान्वित करने पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान मनीष श्रीवास्तव, विजय ओमर, राकेश सिंह, मनोज जैन, प्रकाश पांडेय, पवन निषाद एवं संजय गुप्ता आदि मौजूद रहे।
