ऋचा चड्ढा-अली फजल बने मम्‍मी-पापा, खुशियां लेकर आईं बेबी गर्ल

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा और अभिनेता अली फजल एक प्यारी सी बेटी के मम्मी-पापा बन गए हैं। ऋ‍चा चड्ढा और अली फजल के घर खुश‍ियों ने दस्‍तक दी है। दोनों मम्‍मी-पापा बन गए हैं। ऋचा चड्ढा ने 16 जुलाई को बेटी को जन्म दिया। 

https://www.instagram.com/p/C9fHqwZN3qw/?utm_source=ig_web_copy_link

ऋचा और अली की तरफ से जो स्टेटमेंट जारी किया गया है। उसमें लिखा गया है, हमें ये बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि 16 जुलाई 2024 को हमारी जिंदगी में एक बेबी गर्ल की एंट्री हुई। आप सबकी दुआओं से बच्ची बिल्कुल हेल्दी है। इस वक्त हम दोनों के परिवार खुशी से झूम रहे हैं और आपकी दुआओं और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद कहते हैं। आप सभी के लिए ढ़ेर सारा प्यार, आपके ऋचा चड्ढा और अली फजल। 

ये भी पढे़ं : प्रियंका चोपड़ा के जन्मदिन पर रोमांटिक हुए पति Nick Jonas, शेयर की एक्ट्रेस की तस्वीरें

संबंधित समाचार