रुद्रपुर: पेट्रोल पंप से युवक अपहरण, वीडियो वायरल...बाइक सवार तीन युवकों ने दिया घटना को अंजाम

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। रंपुरा चौकी इलाके में पेट्रोल पंप पर तेल भरवा रहे एक युवक का बाइक सवार तीन युवकों ने अपहरण कर लिया। पीड़ित युवक की मां का आरोप था कि बेटे का अपहरण कर यातनाएं दी गई हैं। 

रंपुरा बस्ती की रहने वाली सीमा देवी ने बताया कि 16 जुलाई की दोपहर साढ़े तीन बजे किच्छा हाईवे स्थित पेट्रोल पंप पर बेटा बाइक में तेल भरवाने गया था। इस बीच अचानक बाइक पर सवार तीन युवक आए और हमला कर दिया। आरोप था कि हमलावर बेटे को बेरहमी से पीटते हुए खींचकर सुनसान स्थान पर ले गए। जहां युवकों ने बेटे के साथ अमानवीय व्यवहार भी किया। मुश्किल से चंगुल से छूटकर बेटा घर पहुंचा और घटना को बयां किया।

इसके बाद पीड़ित युवक की मां ने रंपुरा चौकी पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। वहीं पेट्रोल पंप में हुई घटना की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया। उधर, रंपुरा चौकी प्रभारी नवीन बुधानी का कहना था कि युवक व हमलावर के बीच विवाद चल रहा था। जिसका मुकदमा भी पंजीकृत हुआ है। ऐसे में युवकों ने पेट्रोल पंप पर जाकर युवक से हाथापाई की पुष्टि हुई है और युवक को पकड़कर चौकी ले आए थे। अमानवीय यातनाओं के आरोपों की जांच की जा रही है। जांच के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

संबंधित समाचार