Kanpur News: शहर में अवैध पार्किंग से निपटने की तैयारी शुरू; ट्रैफिक पुलिस ने नगर निगम से मांगीं 20 क्रेनें

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। शहर में अवैध पार्किंग व बीच रास्ते भारी वाहनों के खराब होने के कारण लगने वाले जाम से निपटने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने 20 क्रेनों की मांग नगर निगम से की है। गुरुवार को डीसीपी ट्रैफिक ने नगर निगम को पत्राचार कर क्रेनें मुहैया कराए जाने की मांग की है। 

कानपुर महानगर की सीमाएं 40 किलोमीटर तक फैली हुई हैं। शहर के हाईवे पर बड़े वाहनों के खराब होने व प्रमुख बाजारों में अवैध पार्किंग से जाम की समस्या सामने आने पर ट्रैफिक पुलिस पर्याप्त संसाधन न होने के कारण कार्रवाई नहीं कर पाती। डीसीपी ट्रैफिक आरती सिंह ने बताया कि शहर की आबादी तकरीबन 45 लाख के करीब है, जिस कारण सड़कों पर भारी ट्रैफिक लोड रहता है। 

सड़कों पर बेतरतीब वाहनों के कारण जाम की समस्या होती है, जबकि कई बार हाईवे पर बड़े वाहनों के खराब होने के कारण भी जाम से लोगों को परेशान होना पड़ता है। उन्होंने बताया कि ट्रैफिक पुलिस के पास अभी मात्र 6 छोटी क्रेनें हैं, जिस कारण बेतरतीब खड़े वाहनों पर कार्रवाई नहीं हो पाती। डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि भारी वाहनों को रास्ते से हटाने के लिए 4 हाइड्रा क्रेन व अवैध पार्किंग पर शिकंजा कसने के लिए 16 छोटी आधुनिक हाईड्रोलिक क्रेनें नगर निगम से मांगी गई हैं। इसके लिए पत्राचार किया गया है।

यह भी पढ़ें- Farrukhabad: सातनपुर सब्जी मंडी हुई जल मग्न; आढ़तियों में आक्रोश, जिला प्रशासन को दी चेतावनी, बोले- समस्याओं का करें समाधान वरना...

 

संबंधित समाचार