Kanpur Dehat: जन्मदिन समारोह में युवक ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, मची अफरा-तफरी, पुलिस ने आरोपी को बंदूक समेत किया गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर देहात (शिवली), अमृत विचार। बड़ा गांव औनाहा में रात को जन्मदिन समारोह में हर्ष फायरिंग से अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को लाइसेंसी बंदूक के साथ गिरफ्तार किया है।

शिवली कोतवाली क्षेत्र के बड़ा गांव औनाहा निवासी शिव प्रकाश के तीन वर्ष के बेटे जीवा का गुरुवार को जन्मदिन था। रात में केक काटने के बाद वहां मौजूद शिव प्रकाश के दोस्त मोहम्मद रफीक ने अपनी लाइसेंसी बंदूक के हर्ष फायरिंग शुरू कर दी। ताबड़तोड़ फायरिंग से मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। 

आस पड़ोस के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे दरोगा गुरेंद्रा प्रताप सिंह ने प्राथमिक छानबीन के बाद भोला नेवादा निवासी मोहम्द रफीक को उसकी लाइसेंसी बंदूक के साथ गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी कृष्णानंद राय ने बताया कि जन्मदिन समारोह में हर्ष फायरिंग करने की बात सामने आई थी। आरोपी को लाइसेंसी बंदूक के साथ पकड़ा गया है। न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें- Chitrakoot: बिजली कटौती के विरोध में धरने पर बैठे सदर विधायक; एक सप्ताह के अंदर व्यवस्था दुरुस्त करने का दिया अल्टीमेटम


संबंधित समाचार