सीतापुर: 39 करोड़ 59 लाख के बजट से होगा खैराबाद का विकास, वर्ष 2024-25 के लिए पारित हुआ बजट  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

सीतापुर,अमृत विचार। नगर पालिका परिषद खैराबाद की बोर्ड बैठक सभासदों और नगर पालिका अध्यक्ष की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में  क्षेत्र के सड़क, नाली निर्माण, प्रकाश, सफाई व्यवस्था व अन्य मूलभूत सुविधाओं तथा विकास कार्यों के लिए कई करोड़ रुपये के प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित किए गए। बैठक में वित्तीय वर्ष के लिए  39 करोड़ 59 लाख का बजट सर्वसम्मति से बोर्ड द्वारा पारित किया गया। 
                                  
बोर्ड की विशेष बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट में नगर की आधार भूत संरचना, सड़क, नाली, पेयजल व्यवस्था, जलनिकासी, साफ-सफाई एवं रोजगार सृजन हेतु व्यवस्थायें की गई है। जिससे की नगर चतुर्दिक विकास सम्भव हो सके, साथ ही बजट में सृजनात्मक कार्यो पर भी बल दिया गया। बोर्ड द्वारा नगर की आय बढ़ाने के लिए भी बैठक में बल दिया गया एवं आय बढ़ाने के साधनों के साथ-साथ उससे सम्बन्धित नियमावलियां भी बनाने हेतु पास किये गए तथा अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी प्रस्ताव के अनुरूप कार्य करने हेतु अधिकृत किया गया। अध्यक्ष द्वारा नगर के विकास में सहयोग एवं साथ-साथ चलने हेतु वार्ड सभासद गण का आभार प्रकट किया गया। बोर्ड बैठक में सभासद विष्णु कुमार, हबीब,मुन्नी, युसुफ खाॅ, उमेश, शबेनाज़, सुनील, फरजन्द अली, रोशन जहाॅ,महरून निशा व  प्रेम शंकर गुप्ता अधिशासी अधिकारी, मनोज राना सफाई एवं खाद्य निरीक्षक एवं नदीम सहित लिपिक मौजूद रहें।

ये भी पढ़ें -लखनऊ: स्वास्थ्य विभाग में 300 पद खाली, भर्ती के लिए महानिदेशक ने उठाया अहम कदम

संबंधित समाचार