लखनऊ: स्वास्थ्य विभाग में 300 पद खाली, भर्ती के लिए महानिदेशक ने उठाया अहम कदम

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ,अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में करीब 300 फिजियोथेरेपिस्ट (भौतिक चिकित्सक) के पद खाली है। इन पदों पर नियमित भर्ती करने की मांग को लेकर संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री ने शुक्रवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महानिदेशक से मुलाकात की।

इस दौरान मांग पत्र सौंपने के साथ ही इस भर्ती में संविदा कर्मचारी को वरीयता देने की अपील भी की है। बताया जा रहा है कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ बृजेश राठौर ने भर्ती के विज्ञापन के लिए आयोग को अधियाचन भेजा है। जल्द ही स्वास्थ्य विभाग में खाली पड़े फिजियोथेरेपिस्ट के पद पर नियमित भर्ती के लिए विज्ञापन जारी हो सकता है। 

दरअसल स्वास्थ्य विभाग में अभी 47 फिजियोथेरेपिस्ट कार्यरत है। वही 300 के करीब पद खाली पड़े हुए हैं। इन्हीं पदों पर नियमित भर्ती और संविदा कर्मियों को वरीयता दिए जाने के लिए संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री और भौतिक चिकित्सा संघ के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष ने महानिदेशक डॉ. बृजेश राठौर से मुलाकात की। 

संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री योगेश उपाध्याय ने बताया कि  चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महानिदेशक डॉक्टर बृजेश राठौर  से मुलाकात कर नियमित भर्ती कराए जाने के लिए बात की गई है,साथ ही संविदाकर्मी को वरीयता देते हुए समायोजित किए जाने पर भी बात हुई है। भौतिक चिकित्सक संघ के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष ने बताया है कि महानिदेशक द्वारा जानकारी दी गई है कि फिजियोथेरेपिस्ट के नियमित पद पर चयन के लिए अधियाचन आयोग को भेजा जा चुका है, जल्द ही विज्ञापन जारी होगा।

ये भी पढ़ें-दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री सोनम किन्नर ने दिया इस्तीफा, बोलीं- संगठन सरकार से बड़ा है

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

39th Foundation Day of Radiotherapy Department: केजीएमयू में एक्सपर्ट्स बोले- इम्यूनोथेरेपी से कैंसर इलाज को मिली नई ताकत, लेकिन संयुक्त उपचार है जरूरी
लोकसभा में आज दिल्ली प्रदूषण संकट पर होगा घमासान, 'जी राम जी' विधेयक को लेकर चर्चा संपन्न, विपक्ष का हंगामा जारी  
स्वराज इंफ्रास्टेट के सीएमडी और अन्य पर धोखाधड़ी की रिपोर्ट... खरीदे हुए प्लॉट को दुबारा बेचने का आरोप
चेक पोस्ट को चकमा देकर शहर में प्रवेश कर रहीं डग्गामार बसें, परिवहन मुख्यालय से मात्र एक किमी दूरी पर हो रही संचालित
अटल स्वास्थ्य मेले में मिलेगी स्तन कैंसर मैमोग्राफी जांच की सुविधा, 20-21 दिसंबर को लगेगा मेला