Kanpur News: MBA, एमटेक की सीटें खाली, बीटेक सब पर भारी...HBTU में 15 अगस्त तक काउंसिलिंग, अभी पहला राउंड हुआ पूरा

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

एमटेक में 214 सीटों के सापेक्ष 47 सीटों पर हुए प्रवेश

कानपुर, अमृत विचार। एचबीटीयू में चल रही काउंसिलिंग में एमबीए और एमटेक की सीटें 50 फीसदी भी नहीं भर पाई हैं। लेकिन इनके मुकाबले बीटेक में सीटें लगभग भर चुकी हैं। तीन राउंड की काउंसिलिंग के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन उम्मीद जता रहा है कि एमबीए और एमटेक की बची हुई सीटें फुल हो जाएंगी। दोनों कोर्स में काउंसिलिंग प्रक्रिया 15 अगस्त तक चलनी है।  

संस्थान में एमबीए और एमटेक के कम प्रवेश का होने की वजह काउंसिलिंग के राउंड कम होना भी है। इन दोनों ही कोर्स के लिए अब तक सिर्फ एक राउंड की काउंसिलिंग ही  हुई है। अब तक हुई काउंसिलिंग में एमबीए में 240 सीटों के मुकाबले 122 सीटों पर प्रवेश हो चुके हैं। 

इसी तरह एमटेक में 214 सीटों के मुकाबले एक रांउड की काउंसिलिंग में 47 में प्रवेश दिए जा चुके हैं। काउंसिलिंग से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि जैसे-जैसे काउंसिलिंग आगे बढ़ेगी इन कोर्स की सीटें भी भर जाएंगी। उधर इसके उलट कई कोर्स ऐसे  हैं जिनमें युवाओं का रुझान तेज है। बीटेक कोर्स की सीटें लगभग भरी जा चुकी हैं। बीटेक में हुई अब तक तीन रांउड की काउंसिलिंग में 912 सीटों में 908 पर अलॉटमेंट हो चुका है। 

अलॉटमेंट कराने वाले युवाओं में 584 ने प्रवेश भी ले लिया है। एमएससी प्रोग्राम में 90 सीटों में 41 भरी जा चुकी है। माना जा रहा है कि चंद दिनों में बची हुई सीटों पर भी प्रवेश पूरे हो जाएंगे। काउंसिलिंग के दौरान एमसीए में सिर्फ 8 सीटों पर ही अगले राउंड में युवा सीटें लॉक कर सकेंगे। इस कोर्स के लिए 78 सीटों में 70 भरी जा चुकी हैं। डीन एकेडेमिक ललित कुमार ने बताया कि अगस्त तक चलने वाली काउंसिलिंग में बची हुई सभी सीटें भर जाएंगी।    

काउंसिलिंग में बची बीबीए व बीफॉर्मा 

बीबीए व बीफॅॉर्मा की सीटें फिलहाल काउंसिलिंग में शामिल नहीं की गई हैं। कमोबेश यही स्थिति बीटेक क्षतिज प्रवेश (दूसरे वर्ष में प्रवेश) की भी है। बीटेक बायोटेक्नॉलजी को भी काउंसिलिंग में शामिल नहीं किया गया है। बताया गया कि इसकी वजह अब तक सीयूईटी का परीक्षा परिणाम नहीं जारी होना है।

ये भी पढ़ें- Unnao: Social Media में वायरल एक PHOTO ने मचा दी धूम...जिसने भी देखा, बोला- वाह रे खाकी, आपके लिए तो सब कुछ संभव है

संबंधित समाचार