बरेली: मन्दिर में लगी मूर्तियों को युवक ने किया क्षतिग्रस्त, आरोपी को पकड़कर लोगों ने पीटा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बरेली, अमृत विचार। डेलापीर मंडी में रविवार सुबह गोपेश्वर नाथ मंदिर में घुसकर एक युवक ने मूर्तियां तोड़ दीं। पुजारी और उनकी पत्नी ने जब आरोपी को रोकने की कोशिश की तो उसने ईंट और चाकू से हमला किया। उसने पीएसी के जवान को भी धक्का दे दिया। मंडी गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मी ने लोगों की मदद से आरोपी और उसके दो साथियों को पकड़ लिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर माहौल शांत किया। सावन के पहले सोमवार से पहले हुई घटना से लोगों में आक्रोश है।

रविवार सुबह 7:30 बजे एक व्यक्ति मंडी परिसर में स्थित गोपेश्वर नाथ मंदिर में पहुंचा। वहां पहुंचकर उसने मंदिर में रखीं मूर्तियों को तोड़ दिया। उसने शीशे में रखी मूर्तियों को भी तोड़ने की कोशिश की। कलश फेंकने की आवाज सुनकर मंदिर के पुजारी राम किशोर और उनकी पत्नी मौके पर पहुंची तो आरोपी ने दोनों पर ईंट से हमला किया। उन लोगों ने आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया तो उसने चाकू दिखाकर डरा दिया। शोर मचाने पर आसपास के आढ़ती आ गए तो आरोपी भागने लगा। दूसरे गेट पर तैनात गार्ड ने आरोपी को पकड़कर जमकर धुनाई की। उसके दो सहयोगी को भी लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

cats

मूर्तियां तोड़ने की सूचना पर कई संगठनों के तमाम लोग मंदिर परिसर में पहुंच गए और हंगामा किया। सूचना पर एसपी सिटी राहुल भाटी, सीओ अनीता चौहान, सीओ संदीप सिंह और सीओ पंकज श्रीवास्तव, इज्जतनगर, प्रेमनगर, किला, कोतवाली, बारादरी और सुभाषनगर थानों की पुलिस के अलावा पीएसी भी पहुंच गई। पुजारी रामकिशोर शर्मा ने तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना इज्जतनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। एक आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी खटीमा के इस्लाम नगर का रहने वाला अकरम है।

धार्मिक नारा लगाकर तोड़ीं मूर्तियां
मंदिर के पुजारी रामकिशोर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि रविवार सुबह आरोपी ने धार्मिक नारा लगाते हुए मूर्तियां तोड़ना शुरू किया था। विरोध पर उसने चाकू लेकर दौड़ा लिया था। पुजारी ने बताया कि जब वह भाग रहा था तो दो अन्य लोग उसे निर्देश दे रहे थे। पुजारी की पत्नी ने बताया कि वह मंदिर से कुछ दूरी पर थीं। जब आरोपी ने कलश उठाकर तेजी से फेंका तब उन्होंने मंदिर जाकर देखा।

आरोपी के पास निकली विदेशी मुद्रा
पुलिस हिरासत में इलाज करा रहे आरोपी अकरम के पास से विदेशी मुद्रा भी मिली है। इनमें सऊदी अरब के अलावा अन्य देशों के नोट हैं। पूछने पर आरोपी ने बताया कि दिमाग खराब होने पर उसने ऐसा किया। वहीं लोगों का मानना है कि आरोपी का आपराधिक इतिहास पता करना चाहिए। पुलिस आरोपी से पता कर रही है कि उसने ऐसा कार्य खुद किया या किसी के कहने पर मंदिर में मूर्तियां खंडित करने गया था। मंदिर परिसर में भारी पुलिस और पीएसी बल तैनात किया गया है। अकरम की रिश्तेदारी बारादरी थाना क्षेत्र में है। सीसीटीवी में वह मंदिर परिसर की ओर अकेला जाता दिख रहा है। आरोपियों के नंबरों को सर्विलांस पर लगाया गया है। पुलिस जांच कर रही है कि उनके संबंध किसी अराजक संगठन से तो नहीं है। अकरम अपने आप को डिप्रेशन का रोगी बता रहा है। पुलिस जांच में आया कि वह शनिवार को खटीमा से घर पर बिना बताए रात में अपनी बहन के घर आया था। उसका दो डॉक्टरों से मानसिक इलाज चल रहा है। उसके घरवालों को खटीमा से बुलाया गया है, इसके बाद पूरी स्थिति स्पष्ट होगी।

6

कई संगठनों ने जताया आक्रोश
मंदिर में मूर्तियां तोड़ने के बाद से कई संगठनों ने रोष जताया। लोगों ने का कहना है कि इस तरह की घटनाओं से शहर का माहौल खराब हो सकता है। उन्होंने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। नाथ नगरी सुरक्षा समूह के प्रमुख दुर्गेश गुप्ता ने बताया कि इस तरह की हरकतें माहौल खराब करने के लिए सावन माह में होती रहीं हैं। वहीं आढ़ती मनोज गुप्ता, वीरेन्द्र गुप्ता ने भी घटना पर रोष जताया है। संगठन के पदाधिकारियों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया है। इस मौके पर संजय शर्मा, रंजन दीक्षित, संजय शुक्ला, परम केसरवानी मोनू अग्रवाल आदि रहे।

नई मूर्तियां मंगाकर की जा रहीं स्थापित
पुजारी रामकिशोर ने बताया किया कि श्रद्धालुओं और मंदिर समिति के पदाधिकारियों की ओर से नई मूर्तियां मंगाकर प्राण प्रतिष्ठा की गई। मंदिर में भारी संख्या में पुलिस फोर्स लगाया गया है। प्राण प्रतिष्ठा में सीओ अनीता यादव, सिटी मजिस्ट्रेट सहित पुलिस कर्मियों व आसपास के लोगों ने हिस्सा लिया। एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

वर्जन-
डेलापीर मंडी में मूर्तियों को तोड़ने के आरोपी को हिरासत में लिया गया है। दो संदिग्ध युवकों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। -अनुराग आर्य, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

 

ये भी पढ़ें- Unnao News: युवती को खेत में ले जाकर किया था दुष्कर्म...अब 10 साल रहना होगा सलाखों के पीछे, भरना होगा इतने हजार का जुर्माना

संबंधित समाचार