हरदोई: शादी से पहले दूल्हे ने की कार की मांग, दुल्हन ने कर लिया सुसाइड

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

पुलिस ने दुल्हन के भाई की तहरीर पर दर्ज किया केस

हरदोई, अमृत विचार। शादी होने से पहले ही दूल्हे ने दुल्हन को फोन किया और कार की मांग रखी। दुल्हन ने घर वालों की मजबूरी का हवाला दिया, लेकिन उसने एक न सुनी। दूल्हे के इस रवैए से दुल्हन को ऐसा सदमा पहुंचा कि उसी रात उसने फांसी लगा कर सुसाइड कर लिया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बताते है कि कोतवाली शहर की गुप्ता कॉलोनी नई बस्ती निवासी शिवाकांत शुक्ला उर्फ रानू ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसकी बहन अंजू की शादी शहर के बावन चुंगी निवासी पकंज शुक्ला उर्फ टीटू के पुत्र शिवा उर्फ शिवांशु शुक्ला के साथ तय थी। उसी बीच शिवा शुक्ला और उसके चाचा घर पहुंचे और दहेज में कार की मांग की। 

शिवाकांत उर्फ रानू का कहना है कि उसने की जा रही मांग पूरी करने के लिए मजबूरी जाहिर कर दी। उसके बाद 14 जुलाई की रात शिवा शुक्ला ने अंजू को फोन किया और उसके आगे भी कार की मांग रखी, जिस पर अंजू ने अपने घर वालों की मजबूरी बता दी, लेकिन शिवा ने एक नही सुनी, उसी के सदमें में अंजू ने उसी रात को फांसी लगा कर सुसाइड कर लिया। पुलिस ने केस दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है।

ये भी पढ़ें- हरदोई: भाजपा विधायक ने अपनी ही सरकार में हुए तबादलों पर उठाए सवाल, सोशल मीडिया पर की पोस्ट 

संबंधित समाचार