रामनगर में सड़क दुर्घटना में हुई युवक की मौत

रामनगर में सड़क दुर्घटना में हुई युवक की मौत

रामनगर, अमृत विचार। रविवार की देर रात सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार  युवक की दर्दनाक मौत हो गई । ग्राम टोटाम सल्ट जिला अल्मोड़ा निवासी विजेंद्र सिंह 21 वर्ष जोकि सावल्दे स्थित एक होम स्टे में नौकरी करता था तथा रविवार की रात अपने दो अन्य दोस्तों के साथ बाइक से मालधन चौड किसी दोस्त का बर्थडे बनाने जा रहे थे।

इसी बीच उनकी बाइक एक बैरियर से टकरा गई जिसमें तीनों लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने बृजेन्द्र को मृत घोषित कर दिया तथा उसके साथ मौजूद अन्य दो लोग मामली रूप से चोटिल हो गए।

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस में घटना की जानकारी लेते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

ताजा समाचार

प्रधानमंत्री मोदी बोले- सरकार ने खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र के विकास के लिए कई सुधार किए
बरेली: वृंदावन कालोनी में कुत्ता टहला रही महिला की चेन खींचकर भागे बदमाश
बिहार के नवादा में भूमि विवाद को लेकर कई मकानों को आग लगाने के मामले में 15 लोग गिरफ्तार
लखनऊ: दस साल की नौकरी में कई मां और बच्चों की जान बचा चुकी नर्सें हुईं बेरोजगार, NHM ऑफिस से भी भगाया
पूर्व पुलिस आयुक्त ने न्यायाधीश के खिलाफ दर्ज कराया मानहानि का मुकदमा, मांगा एक करोड़ रुपये का हर्जाना, जानें मामला
देहरादून: 400 मजदूर जुटे गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग ठीक करने में, 16 स्थानों पर पूरी तरह से वॉशआउट हो चुका है मार्ग