Hamirpur: 'मूड ऑफ' लिखकर युवती ने कनपटी पर लगाया तमंचा, सोशल मीडिया में रील की वायरल, तलाश में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

हमीरपुर, अमृत विचार। कुरारा थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने मूड ऑफ लिखकर अवैध तमंचा कनपटी पर लगाते हुए सोशल मीडिया में रील बनाकर वायरल कर दिया। यह रील चर्चा का विषय बनी हुई है। पुलिस युवती की तलाश में जुट गई है।

थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार को एक युवती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम में मूड ऑफ लिखा। इसके साथ अवैध तमंचे को अपनी कनपटी में लगाकर खुद ही वायरल कर दी। जिस पर कई लोगों ने सोशल मीडिया में पोस्ट देखी तो और जमकर वायरल हुई। 

इधर अवैध तमंचे वाली रील्स मंगलवार को सोशल मीडिया से हटा दी गई है। फिलहाल पुलिस के सोशल मीडिया सेल ने इस मामले में युवती की तलाश करने की बात कही है। उधर देखा जाए तो आए दिन इस प्रकार के वीडियो वायरल हो रहे हैं। कहा जा सकता है कि अपराधियों में पुलिस का खौफ बिल्कुल भी नजर नहीं आ रहा है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: 60 वर्षीय मौसा ने रिश्ते को किया शर्मसार; 12 साल की बच्ची के साथ की हैवानियत, पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार

 

संबंधित समाचार