लखनऊ : जलकुंभी निकालने गए युवक का शव तालाब में उतराता मिला

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

सोमवार को डूबा था युवक, एसडीआरएफ नहीं कर की तलाश, पारा के भरोसा गांव की घटना, पुलिस मामले की जांच में जुटी

 लखनऊ/काकोरी, अमृत विचार पारा क्षेत्र में मंगलवार को तालाब में युवक का शव उतराता मिला। सोमवार को वह जलकुंभी निकालने तालाब में उतारा था। पुलिस व एसडीआरएफ की टीमें घंटों मशक्कत के बाद भी उसे तलाश नहीं कर सकीं थी।

पुलिस के मुताबिक, क्षेत्र के काकोरी मौंदा निवासी अनिल साहू (35) पड़ोस के भरोसा गांव गया था। उसके अलावा साथी रामबाबू, सूरज व शिवरी निवासी दरोगा भी थे। सभी को योगेंद्र लाल ने तालाब से जल कुंभी निकालने के लिये बुलाया था। तालाब के पास पहुंचे ही अनिल कपड़े उतार कर कूद गया। गहराई अधिक होने से जब काफी देर तक अनिल बाहर नहीं निकला। तो साथियों ने चीख-पुकार मचाई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंची।

पुलिस ने एसडीआरएफ (राज्य आपदा मोचन बल) की टीम को बुलाया था। देर शाम तक टीमें अनिल को नहीं तलाश सकीं। अंधेरा होने से रेस्क्यू रोकना पड़ा। मंगलवार सुबह ग्रामीण तालाब की तरफ पहुंचे तो अनिल का शव उतराता देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। इंस्पेक्टर ने बताया परिजन की तरफ से प्रार्थना-पत्र मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

यह भी पढ़ें- लखनऊ : तालाब में जलकुंभी साफ करते समय मजदूर डूबा, सर्च अभियान जारी

संबंधित समाचार