IND vs SL: टी 20 श्रृंखला से पहले श्रीलंका को लगा बड़ा झटका, चोट के चलते यह तेज गेंदबाज हुआ बाहर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

पालेकल। श्रीलंका के तेज गेंदबाज नुवान तुषारा अभ्यास के दौरान हाथ में चोट लगने के कारण भारत के खिलाफ तीन मैच की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला से बाहर हो गए हैं। इस 29 वर्षीय खिलाड़ी के बुधवार को अभ्यास सत्र के दौरान बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लग गई थी। श्रीलंका ने तुषारा की जगह एक अन्य तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका को टीम में शामिल किया है।

तुषारा की चोट श्रीलंका के लिए बड़ा झटका है क्योंकि यह तेज गेंदबाज शानदार फॉर्म में था। उन्होंने पिछले महीने टी20 विश्व कप में श्रीलंका की तरफ से सर्वाधिक आठ विकेट लिए थे। उनका इकोनॉमी रेट भी 5.62 था। तुषारा चोटिल होने के कारण इस श्रृंखला से बाहर होने वाले श्रीलंका के दूसरे तेज गेंदबाज हैं। उनसे पहले दुष्मंथा चमीरा को अस्वस्थ होने के कारण टीम से बाहर होना पड़ा था। उनकी जगह असिथा फर्नांडो को टीम में शामिल किया गया है।

ये भी पढ़ें- 'प्रधानमंत्री मोदी को गाली देने लगा है विपक्ष', किरेन रिजिजू ने साधा निशाना

संबंधित समाचार