गोंडा: डीएम के आदेश पर दोबारा होगा गुठिल्ले का पोस्टमार्टम, कब्र से निकाला गया शव

गोंडा: डीएम के आदेश पर दोबारा होगा गुठिल्ले का पोस्टमार्टम, कब्र से निकाला गया शव

नवाबगंज/गोंडा, अमृत विचार। नदी में मिली लाश का दोबारा पोस्टमार्टम किया जाएगा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा के आदेश नवाबगंज थाना क्षेत्र के गिर्द गांव के मजरे हतवा निवासी मृतक आनंद निषाद उर्फ गुठिल्ले के शव को दुबारा पोस्टमार्टम के लिए गुरुवार को उसकी कब्र से निकाला गया।
 
नवाबगंज गिर्द के हतवा मजरा निवासी आनंद निषाद उर्फ गुठिल्ले का शव बीते 11 जुलाई की रात में पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से टेढी नदी से बरामद की थी। जिसके बाद ही रात में ही परिजनों ने साजिश कर हत्या करने के बाद लाश नदी में फेंकने का आरोप गांव के ही चार लोगों पर लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया गया था। 

मौके पर तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने परिजनों को समझाकर शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। अगले ही दिन बारह जुलाई को लाश के पोस्टमार्टम से वापस आने के बाद परिजनों ने दुबारा थाना चौराहे पर घंटों तक शव रखकर प्रदर्शन किया और मुकदमा दर्ज करने की मांग पर अड़ गए थे। 

प्रभारी निरीक्षक ने मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन देकर शव को परिजनों द्वारा मिट्टी दिला दी थी। बीते तेरह जुलाई को मृतक की पत्नी गीता देवी की तहरीर गांव के ही चार सगे भाईयों रमई, सोमई, दद्दन और भोला पुत्र गण मोहन लाल के विरूद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच भी पुलिस ने शुरू कर दी थी। 

इन सभी नाटकीय घटनाक्रम के बाद एक बार फिर मृतक की पत्नी और असंतुष्ट परिजनों जिलाधिकारी गोंडा नेहा शर्मा से मिलकर दोबारा डाक्टरों का पैनल बनाकर पोस्टमार्टम कराने की मांग की थी। गुरुवार को जिलाधिकारी के आदेश के बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नायब तहसीलदार रंजन वर्मा, क्षेत्राधिकारी तरबगंज विनय कुमार सिंह ने अपनी निगरानी में गुठिल्ले की लाश को कब्र से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए गोंडा भेजा।

ये भी पढ़ें -राष्ट्रपति भवन के ‘दरबार हॉल’ और ‘अशोक हॉल’ अब कहे जाएंगे ‘गणतंत्र मंडप’, ‘अशोक मंडप’

ताजा समाचार

अहमदाबाद विमान दुर्घटना: बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की छह और बीएसएफ की दो टीम रवाना
अहमदाबाद विमान हादसे को लेकर अत्यंत व्यथित हूं, यह हृदय विदारक आपदा है : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
राजा रघुवंशी हत्याकांड: सोनम के मायके के बाहर सन्नाटा, दोषियों के लिए सजा-ए-मौत चाहते हैं पड़ोसी
हर गेंद पर चुनौती पेश करें..टीम को जीत का मंत्र दे रहे कोच गौतम गंभीर, बिना अनुभवी खिलाड़ियों के इंग्लैंड दौरे को बनाये यादगार 
मेधावी छात्रों को सीएम योगी ने किया सम्मानित, कहा- छात्र सार्वजनिक संपत्ति की रक्षा करें
Ahmedabad Plane Crash : अहमदाबाद में एयर इंडिया का प्लेन क्रैश, सीएम योगी और अखिलेश यादव ने जताया शोक, घटना को बताया बेहद दुखद