बरेली: होमगार्ड की बेटी को भगाने के आरोपी का दिया साथ, दरोगा निलंबित

Amrit Vichar Network
Published By Vivek Sagar
On

बरेली, अमृत विचार। थाना भोजीपुरा क्षेत्र से होमगार्ड की बेटी को भगाने वाले आरोपी की मदद करने और विवेचना में लापरवाही बरतने पर दरोगा रिंकू कुमार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने निलंबित कर दिया। दरोगा पर आरोप है कि उसने आरोपी पक्ष से पैसे भी लिए हैं।

होमगार्ड की बेटी बीएससी की छात्रा है। वह 13 जुलाई को कोचिंग पढ़ने जा रही थी। आरोप है कि गांव का रहने वाला समुदाय विशेष का युवक उसे अगवा करके ले गया। पुलिस ने तीन दिन बाद 16 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज की। युवती की बरामदगी न होने पर छात्रा के परिजनों और संगठन के लोगों ने भोजीपुरा थाने का घेराव कर जमकर हंगामा किया था। आरोप था कि भोजीपुरा थाने में तैनात दरोगा रिंकू कुमार आरोपी पक्ष से पैसे लेकर उसकी मदद कर रहे हैं।

ये भी आरोप था कि पुलिस ने तहरीर बदलवाकर देर से रिपोर्ट दर्ज की और इसके अलावा छात्रा को ढूंढने की भी कोशिश नहीं की। लड़की की मां ने दरोगा की लिखित शिकायत भी पुलिस अधीक्षक से की थी और बेटी को जल्द बरामद न करने पर आत्मदाह की धमकी भी दी थी।

मुकदमे की विवेचना में दरोगा रिंकू कुमार की लापरवाही सामने आई है। दरोगा को निलंबित कर दिया गया है और उसके खिलाफ विभागीय जांच का भी आदेश दिया है। -अनुराग आर्य, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

ये भी पढ़ें- बरेली: रिश्वत मांगने वाली सीओ दीपशिखा के खिलाफ शासन को भेजी रिपोर्ट, कार्रवाई होना तय!

संबंधित समाचार