सुलतानपुर में पेड़ से टकराई कार, सचिवालय कर्मी के भाई की मौत  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

भदैंया/ सुलतानपुर, अमृत विचार। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के लखनऊ-वाराणसी हाइवे पर शनिवार की रात करीब एक बजे वाराणसी से अंतिम संस्कार से घर लौट रहे परिवार का वाहन सड़क किनारे बबूल के पेड़ से जा टकराया। इस दुर्घटना में सचिवालय कर्मी के भाई की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया है। 

गोसाईगंज थाने के देनवा निवासी सचिवालय कर्मी संतोष चतुर्वेदी अपने भाई पवन चतुर्वेदी (42) के साथ बेटी शिवांगी, आंशु व माधवपुर छतौना निवासी अरविंद कुमार तिवारी के साथ वाराणसी गए थे। संतोष चतुर्वेदी के आजमगढ़ निवासी किसी रिश्तेदार की मौत हो गयी थी। जिसका अंतिम संस्कार वाराणसी में शनिवार को मणिकर्णिका घाट पर हुआ था। वहीं, पर पूरा परिवार शनिवार को गया था। रात में इनोवा कार से वापस घर लौट रहा था। रात करीब एक बजे कोतवाली देहात के धरौली के पास इनोवा कार अनियंत्रित होकर सड़क के दाहिनी ओर लगे बबूल के पेड़ से टकरा गयी।

23 (21)

जिससे कार में बैठे पवन चतुर्वेदी की मौत हो गयी तथा उनके भाई व सचिवालय कर्मी संतोष तथा पवन की पुत्री सहित कार में बैठे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये है। सूचना पर पहुंची कोतवाली देहात पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां से लखनऊ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है।  

ये भी पढ़ें -गोंडा: प्रेम प्रसंग में भतीजे और चाची ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, परिवार में मचा कोहराम

संबंधित समाचार