अल्मोड़ा: सल्ट विधायक महेश जीना को जान से मारने की धमकी
अल्मोड़ा, अमृत विचार। सल्ट विधायक महेश जीना पर परिजनों को जान से मारने की धमकी देने और गाली गलौच करने का मामला प्रकाश में आया है। विधायक के बेटे ने भतरौजखान थाने में बीडीसी सदस्य और एक अन्य के खिलाफ तहरीर सौंपी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने दोनों लोगों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार सबोली जीना भिकियासैंण निवासी करन जीना ने तहरीर भतरौजखान थाने में तहरीर सौंपी। तहरीर में कहा कि मंगलवार रात करीब दस बजे हंसा नेगी उर्फ हर्ष सिंह नेगी ने अपने मोबाइल नंबर से फोन किया और मुझे व परिवार को जान से मारने की धमकी दी।
इसके बाद आरोपी हंसा नेगी व मनोज रावत ने उनके पिता सल्ट विधायक महेश जीना को उनके मोबाइल नंबर पर फोन कर जान से मारने की धमकी और गाली गलौच की। वहीं, पूरे परिवार को भी देख लेने और जान से मारने की धमकी दी। मामले में थानाध्यक्ष भतरौजखान ललित मोहन जोशी ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।