अयोध्या: दो नाव में टक्कर के बाद एक नाव पलटी, नाविक समेत सवार आठ को निकाला गया...एक युवती लापता  

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

अयोध्या, अमृत विचार। सावन मेला के दौरान शिवरात्रि की शाम अयोध्या कोतवाली के सरयू आरती स्थल के पास शाम बड़ा हादसा हो गया। दो नावों में टक्कर के बाद पर्यटकों को सैर करवा रही एक नाव पलट गई और इसमें सवार नाविक समेत दस लोग डूबने लगे। स्थानीय गोताखोरों ने जल पुलिस की मदद से नाविक के अलावा आठ को सकुशल बाहर निकाला है जबकि एक लापता युवती की तलाश कराई जा रही है। लापता युवती फिरोजाबाद जिले के निवासी और मेघायल में ग्रामीण बैंक में शाखा प्रबंधक बताई गई है।  

बताया गया कि शुक्रवार की शाम सरयू आरती के बाद घाट पहुंचे श्रद्धालु सरयू में सैर के लिए एक नाव पर सवार हुए थे। पर्यटकों और श्रद्धालुओं को लेकर यह नाव लक्ष्मणघाट की ओर बढ़ी ही थी कि सरयू में ही दूसरी नाव से इसकी टक्कर हो गई। टक्कर के बाद नाव पलट गई और इस पर सवार पर्यटक और श्रद्धालु डूबने लगे। हल्ला-गोहार के बाद स्थानीय गोताखोरों और नाविकों ने मोर्चा संभाला तथा जल पुलिस के जवान भी आ गए।  

लोगों ने मशक्कत कर नाव सवार चंदन कुमार (35) पुत्र रामनारायण निवासी मटुकपुर थाना बड़हरन जिला आरा, बिहार,साहिल (27) पुत्र नंदकिशोर और उनकी मां रूबी देवी निवासीगण लवकुशनगर रामघाट कोतवाली अयोध्या समेत आठ लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया। चंदन कुमार को श्रीराम अस्पातल पहुंचाए जाने के बाद डाक्टरों ने दर्शननगर मेडिकल कालेज रेफर किया है। 

हालांकि हादसे में नाव सवार युवती कशिश सिंह (22) पुत्री रामू सिंह निवासी फिरोजाबाद सरयू की तेज धारा में लापता हो गया। खबर लिखे जाने तक  जल पुलिस और एसडीआरएफ के जवान लापता युवती की तलाश में अभियान में जुटे थे।  आईजी प्रवीण कुमार और एसएसपी मौके पर पहुंच गए  हैं,जबकि सीओ अयोध्या आशुतोष तिवारी व प्रभारी निरीक्षक मनोज शर्मा ने मोर्चा संभाल रखा है।  

एसएसपी राजकरन नैय्यर ने बताया कि सभी ने लाइफ जैकेट पहन रखी थी। लापता युवती की तलाश कराई जा रही है। लापता युवती अपने पति शशांक और अन्य मित्रों नेहा झा आदि के साथ आई थी और वर्तमान में अपने परिवार के साथ मेघालय के शलांग में रहती है

ये भी पढ़ें- अयोध्या रेप केस: CM योगी का बड़ा एक्शन, SHO और चौकी इंचार्ज सस्पेंड

संबंधित समाचार