बाराबंकी: फसल बीमा से लाभान्वित हुए 22694 किसान, मिले 760.36 लाख
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत मिला लाभ
बाराबंकी, अमृत विचार। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में पिछले वर्ष खरीफ 2023-24 की फसलों में कुल 85683 किसानों ने फसल बीमा कराया था। जिसके बाद मध्यावधि सर्वे एवं अंतिम क्रॉप कटिंग परिणामों के आधार पर 20977 किसानों को 715.73 लाख का क्लेम भुगतान प्राप्त किया गया है।
यह जानकारी देते हुए उप कृषि निदेशक श्रवण कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत रबी 2023-24 में 51106 किसानों ने फसल बीमा कराया था। जिसके सापेक्ष मध्यावधि क्लेम के रूप में 1717 किसानों को 44.63 लाख का क्लेम भुगतान किया गया है। जबकि अभी रबी फसलों के अंतिम क्रॉप कटिंग परिणामों के आधार पर क्लेम का भुगतान होना बाकी है। इस प्रकार अभी तक जिले के 22694 किसानों को फसल बीमा क्लेम के रूप में 760.36 लाख का भुगतान किया जा चुका है। रबी फसलों के अंतिम भुगतान के बाद यह आंकड़ा और बढ़ेगा।
उन्होंने आगे कहा कि इस वर्ष खरीफ फसलों का बीमा कराने की अंतिम तिथि 10 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऋणी कृषकों के फसल बीमा के लिए सम्बन्धित बैंक द्वारा स्वतः प्रीमियम काटकर बीमा कंपनी को भेज दिया जाता है। जो ऋणी कृषक लाभ नहीं लेना चाहते हैं वह चार अगस्त तक ऑप्ट आउट फार्म भरकर अपने बैंक में जमा करा दें। गैरऋणी किसान अपने बैंक या जनसेवा केन्द्र और बीमा कम्पनी के माध्यम से अपनी फसलों का बीमा करा सकते हैं।
जिले में खरीफ फसलों में धान, मक्का, ज्वार, उर्द और अरहर की फसलें फसल बीमा से आच्छादित हैं। इसके अलावा फसल प्रभावित होने के 72 घंटे के अन्दर सूचना देनी होती है। उन्होंने बताया कि प्राकृतिक आपदा से फसल प्रभावित होने पर 72 घंटे के अन्दर टोल फ्री नम्बर 14447, 1800889686 पर या सम्बन्धित बैंक शाखा, नामित बीमा कम्पनी, कृषि विभाग के जनपदीय कार्यालय पर सूचना दे सकते हैं।
ये भी पढ़ें- बाराबंकी: मानेदय पर रखे जाएंगे खेल प्रशिक्षक, मांगे आवेदन
