हल्द्वानी: दो लाख कर्ज लेकर 17 लाख भुगते, सूदखोर ने मकान भी हड़पा

हल्द्वानी: दो लाख कर्ज लेकर 17 लाख भुगते, सूदखोर ने मकान भी हड़पा

हल्द्वानी, अमृत विचार। बहन की शादी में तोहफा देने के लिए पूर्व सैनिक की पत्नी ने पड़ोसी सूदखोर से दो लाख का कर्ज ले लिया। कर्ज चुकाते-चुकाते उसने 17 लाख रुपये चुका दिए, लेकिन कर्ज नहीं उतरा। जालसाज पड़ोसी ने पीड़िता का मकान भी हथिया लिया। जिसके बाद पीड़िता ने मुखानी पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

रामड़ी आन सिंह फतेहपुर मुखानी निवासी हेमंत सिंह बिष्ट पूर्व सैनिक हैं। वह यहां पत्नी भावना बिष्ट के साथ रहते हैं। भावना ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा, पड़ोसी हेमंत ब्याज पर रुपये देता है।

24 अप्रैल 2021 में भावना की बहन की शादी थी। बहन को जेवर देने के लिए उन्होंने पति को बिना बताए पड़ोसी से 10 प्रतिशत ब्याज पर दो लाख रुपये ले लिए थे। मुंबई में कार्यरत पति हर माह जो भी घर खर्च भेजते, भावना उससे कर्ज चुकाती रही। थोड़े-थोड़े कर भावना ने 17 से 18 लाख रुपये हेमंत को दिए, लेकिन कर्ज चुकता नहीं हुआ।

हेमंत ने पति व बच्चों को जान से मरवाने की धमकी देकर मकान के फर्जी दस्तावेज बनाकर 18 लाख रुपये का लोन ले लिया और मकान की रजिस्ट्री अपनी पत्नी के नाम करा ली। मुखानी थानाध्यक्ष पंकज जोशी ने बताया कि मामले में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

 

ताजा समाचार

तुम टक्कर मारकर भागे हो...धक्का देकर गिराया और लूट लिए 3.50 लाख रुपये, कानपुर में बदमाशों ने कारोबारी को बनाया निशाना
Breaking Lucknow : रूमी गेट के पास हादसा, तेज रफ्तार वाहन ने कई लोगों को रौंदा 
FIR on Rahul Gandhi: वाराणसी में राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर, अमेरिका में सिख समुदाय पर टिप्पणी का है मामला
पीलीभीत: शहरवासियों अब तो सफाई के बाद ठप हो गई पेयजल सप्लाई..तभी टपकेगी जलधारा जब होगी कार्रवाई 
मुरादाबाद: ठाकुरद्वारा की गोशाला में 10 गोवंशीय पशुओं की मौत; बजरंग दल कार्यकर्ता ने किया प्रदर्शन, लगाया ये आरोप
Mahoba: विद्युत विभाग ने अवर अभियंता को किया निलंबित; इस तरह करता था बिजली उपभोक्ताओं से ठगी...