Kanpur News: पार्षद ने सीवर चैंबर में घुसकर अर्ध समाधि की दी चेतावनी...इन समस्याओं से है परेशान

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

सीवर भराव का दूषित पेयजल को लेकर जलकल जीएम को दिया ज्ञापन

कानपुर, अमृत विचार। जूही हमीरपुर रोड पर क्षतिग्रस्त सीवर लाइन के विरोध में शनिवार को वार्ड 14 की पार्षद शालू सुनील कनौजिया ने जलकल महाप्रबंधक आनंद कुमार त्रिपाठी को ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा कि अगर समस्या को दुरुस्त नहीं किया गया तो 15 अगस्त को वह सीवर चैंबर में ही अर्धसमाधि लेंगी। 

पार्षद ने जीएम से कहा कि मेट्रो का कार्य कर रही फर्म सेम इंडिया ने जूही गढ़ा व बम्बुरहिया से आने वाली सीवर लाइन को कम व्यास की सीवर लाइन से जोड़ दिया है। जबकि पूर्व में बस्तियों की सीवर लाइन का कनेक्शन पूरी गहराई के साथ बड़ी और गहरी सीवर लाइन में जुड़ी थीं। जिसे सेम इंडिया नामक फर्म ने समाप्त कर दिया। इसकी वजह से बस्ती की 5000 की आबादी सीवर भराव से जूझ रही है। 

इसी तरह मेट्रो का कार्य कर रही दूसरी फर्म जेएमसी ने गौशाला चौराहे से जूही हमीरपुर रोड पर कंगारू किड्स स्कूल के सामने तक की गहरी और बड़ी सीवर लाइन को जगह-जगह क्षतिग्रस्त कर दिया है। कहीं-कहीं सीवर लाइन खत्म कर उसके पास में ही मेट्रो के पिलर बना दिए हैं। 

मेट्रो और जलकल से शिकायत करने के बाद भी समस्या का निदान पिछले 1 वर्ष से नहीं हुआ है। उन्होंने चेताया कि यदि समस्याओं का समाधान ना हुआ तो स्वतंत्रता दिवस के दिन 15 अगस्त को वह सीवर चैंबर में घुसकर अर्ध समाधि लेंगीं। 

ये भी पढ़ें- कानपुर में कार की स्पीड 100 पार...नाबालिग ने कर दिया बड़ा हादसा: स्कूटी में मारी टक्कर, मां की मौत व बेटी गंभीर, गंगा बैराज के लिए निकले थे

संबंधित समाचार