लखीमपुर खीरी: अमावस्या पर स्नान कर रही सात साल की बच्ची गोमती नदी में डूबी, तलाश में जुटे गोताखोर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। अमावस्या पर अपने माता पिता के साथ गोमती नदी पर बने गोमती घाट पर स्नान कर रही सात साल की उन्नति गहरे पानी चली गई और डूब गई। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोर बुलाकर नदी में उतारे और उसकी तलाश कराई, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका है।

थाना मितौली के गांव मगही निवासी विनय कुमार अपनी पत्नी संध्या देवी और सात साल की पुत्री उन्नति को साथ लेकर अमावस्या पर बाबा टेढ़ेनाथ धाम पर स्थित गोमती नदी पर स्नान करने आए थे। बताते हैं कि सुबह करीब तीन बजे सभी गोमती घाट पर स्नान कर रहे थे। तभी उन्नति गहरे पानी में चली गई और डूब गई।

इससे मौके पर हड़कंप मच गया। परिजन उन्नति को न पाकर बिलखने लगे। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आनन फानन में गांव कंधरापुर से गोताखोर बुलाए और नदी में उतार कर उसकी तलाश कराई, लेकिन देर शाम तक बच्ची का कोई पता नहीं चल सका है।

यह भी पढ़ेः आईएएस कोचिंग में बड़ा हादसा, 45 मिनट तक लिफ्ट में फंसे छात्र

संबंधित समाचार