Kanpur News: प्रोग्राम माड्यूल से सीखेंगे CSJM के छात्र...आईआईटी के सीर्थीआई हब ने तैयार किया प्रोग्राम माड्यूल
साइबर सिक्योरिटी की बारीकियों को भी सिखाया जाएगा
कानपुर, अमृत विचार। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय परिसर और सबद्ध महाविद्यालयों के छात्रों को साइबर सुरक्षा की जानकारियों से लैस किया जायेगा। इसके लिए प्रोग्राम माड्यूल आईआईटी कानपुर की ओर से बनाया गया है। शनिवार को इस पाठ्यक्रम से संबंधित कार्यशाला विश्वविद्यालय में हुई। कार्यशाला में पाठ्यक्रम की बारीकियां और उसके रोजगार परक लाभ के बारे में बताया गया।
कार्यशाला की शुरुआत डीन एकेडमिक डॉ. बृष्टि मित्रा और निदेशक महाविद्यालय विकास परिषद डॉ. राजेश कुमार द्विवेदी ने की। सेंटर फार एकेडमिक के एकेडमिक काउंसिल हाल में हुई कार्यशाला में छात्रों को बताया गया कि 10 अगस्त से यह पाठ्यक्रम हर छात्र के कम्प्यूटर, लैपटॉप, टैबलेट सिस्टम पर शुरू हो जायेगा।
इस पाठ्यक्रम को आईआईटी कानपुर के सीर्थीआई हब की ओर से तैयार किया गया है। साइबर सिक्योरिटी का 3 क्रेडिट वाला यह पाठ्यक्रम बीए, बीएससी और बीकाम, बीएजेएमसी, बीएएलएलबी समेत सभी स्नातक पाठ्यक्रमों के छात्रों को पढ़ना अनिवार्य कर दिया गया है।
डॉ. बृष्टि मित्रा ने बताया 10 अगस्त से यह पाठ्यक्रम अभी स्नातक तृतीय सेमेस्टर के छात्रों के लिए ही उपलब्ध होगा। बाद में प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने पर इसे प्रथम सेमेस्टर के छात्रों के लिए भी लागू किये जाने की योजना है। कार्यशाला में सीडीसी डॉ. राजेश कुमार द्विवेदी, डीन प्रशासन डॉ सुधांशु पांडिया, डॉ. अनिल कुमार त्रिपाठी, विभिन्न महाविद्यालयों के कोर्स कन्विनर और परिसर स्थित स्कूलों के निदेशक, विभागाध्यक्ष सहित अन्य शामिल रहे।