रुद्रपुर: वायरल वीडियो प्रकरण में एसएसआइ ने कराया मुकदमा

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। शनिवार की शाम को एक युवक को लाठी से पीटने के प्रकरण में कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक ने आरोपी दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया कि बेरहमी से पिटाई की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया था।

बताते चलें कि शनिवार की शाम पांच बजे के करीब सिंह कॉलोनी स्थित एक मार्ट के सामने दो युवक एक युवक को लाठी और लात घूसों से बेरहमी से पीट रहे थे। आरोप था कि युवक पर चोरी करने का संदेह था, जबकि खून से लथपथ युवक बार-बार छोड़ देने की दुहाई लगा रहा था। इसी दौरान जब पिटाई की वीडियो वायरल हुई तो पुलिस में हड़कंप मच गया। प्रकरण की भनक लगते ही कोतवाली में तैनात एसएसआई अशोक कुमार ने शीघ्र मौका मुआयना किया और मौके से दो युवकों को हिरासत में ले लिया था।

एसएसआइ ने दर्ज मुकदमे में भी यही जिक्र किया है कि सार्वजनिक स्थान पर युवक की पिटाई के बाद कई भागों से खून निकल रहा था और गंभीर चोटें भी आई है। जो कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 117(2) की हद को पार करता है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।

संबंधित समाचार