प्रतापगढ़: सीएमओ ने अस्पतालों का किया औचक निरीक्षण, कहा- फर्जी डॉक्टरों और अवैध जांच केंद्रों पर करें कार्रवाई

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गौरा सीएचसी के जर्जर भवन में ओपीडी चलती देख हैरान

रानीगंज/गौरा, प्रतापगढ़, अमृत विचार। सीएमओ डॉ. एएन प्रसाद सोमवार को सुबह करीब 11 बजे सीएचसी रानीगंज पहुंचे। उन्होंने  अस्पताल के विभिन्न विभागों और परिसर का निरीक्षण किया। चिकित्सकों से कहा कि क्षेत्र के फर्जी डाक्टरों को चिन्हित करें। अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड, पैथोलॉजी सेंटर आदि जांच केंद्रों पर कार्रवाई करें।

इस दौरान अधीक्षक डा.दिनेश सिंह,डा.अजय सिंह,डा.रतीश,फार्मासिस्ट रजनीश वर्मा,विपिन शुक्ला, शुभम कुमार,अतुल कुमार सिंह,दीपक श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। गौरा प्रतिनिधि के अनुसार लगातार दूसरे दिन सीएमओ अचानक सीएचसी पहुंच गए। भवन बेहद जर्जर होने पर उन्होंने आश्चर्य जताते हुए प्रभारी चिकित्साधिकारी से जानकारी ली। 

रविवार को सीएमओ के निरीक्षण में बैरमपुर अस्पताल बंद मिला। यहां तैनात वार्ड ब्वाय जहीर व एक स्टाफ नर्स ही मौजूद रही। 50 बेड के इस अस्पताल में रात में चिकित्सक निवास नहीं करते हैं। यह शिकायत लंबे समय से गूंज रही है।  सीएमओ ने इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए सख्त कार्यवाही के संकेत दिए। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जगतपुर  में जन आरोग्य मेले का भी निरीक्षण किया। 

3

डॉ. जहीर आलम, फार्मासिस्ट मनोज सिंह, वार्ड ब्वाय सीताराम, एएनएम मिथलेश सिंह मौजूद रहे। इसके बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुरवां मिश्रपुर  पहुंचे जहां पर डा.दिनेश त्रिपाठी, डा. अमितेन्द्र तिवारी व फार्मासिस्ट अमितेश सिंह मौजूद मिले।सीएमओ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौरा का भी निरीक्षण किया। यहां अधीक्षक डा. विकास दीप पटेल, चिकित्सक डा. नीलेश व कर्मचारी मौजूद मिले। 

आकस्मिक ओपीडी कक्ष, मरीज के भर्ती वार्ड व अस्पताल परिसर का भी निरीक्षण किया। सफाई व्यवस्था ठीक न होने पर सफाई कर्मी नसीर अहमद को फटकारा।  सोमवार को पुनः देखा कि गौरा अस्पताल की पुरानी जर्जर बिल्डिंग में ओपीडी चलती है,चिकित्सक कर्मचारी बैठते हैं व रक्त की जांच होती है। अस्पताल के भवन बेहद जर्जर होने पर उन्होंने आश्चर्य जताया।

यह भी पढ़ें:-वाराणसी में बड़ा हादसा: काशी विश्वनाथ मंदिर के पास 2 पुराने मकान ढहे, कई लोग मलबे में दबे

 

संबंधित समाचार