बरेली: कहीं आपने तो नहीं देखे ये चेहरे...स्कैच से उठेगा महिलाओं के सीरियल किलर का नकाब?

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

बरेली, अमृत विचार। थाना शाही थाना क्षेत्र में सिलसिलेवार हो रही महिलाओं की हत्या के मामले में पुलिस ने अब तीन संदिग्ध सीरियल किल के स्कैच जारी किए गए हैं। तीनों के स्केच आसपास के लोगों से लंबी पूछताछ और पुलिस जांच के आधार पर तैयार किए गए हैं। 

पुलिस ने संदिग्धों की सूचना देने के लिए पुलिस अधीक्षक दक्षिणी मानुष पारीक का फोन नंबर 9454402429, 9258256969, क्षेत्राधिकारी मीरगंज का 9454401327 और थानाध्यक्ष शाही के नंबर 9454403101, 9258256965 जारी किए हैं।थाना शाही और शीशगढ़ क्षेत्र में पिछले साल सिलसिलेवार गांव लखीमपुर की महमूदन, कुल्छा की धानवती, सेवा ज्वालापुर की वीरावती, खजुरिया निवासी कुसुमा देवी, शाही के मुबारकपुर की शांति देवी, आनंदपुर की प्रेमवती, मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव गूला की रेशमा और शाही के खरसैनी की दुलारी देवी की हत्याएं की गई थीं।

संबंधित समाचार