हल्द्वानी: जिले में बारिश से तीन राज्यमार्ग सहित 12 सड़कें बंद
हल्द्वानी, अमृत विचार। नैनीताल जिले में बारिश से तीन राज्यमार्ग सहित 12 सड़कें बंद हो गई हैं। पूरे दिन इन सभी मार्गों पर आवाजाही प्रभावित रही। देर शाम बारिश रुकने के बाद दो राज्यमार्गों को खोल दिया गया।
बुधवार को बारिश के चलते रामनगर-भंडारपानी और गर्जिया-बेतालघाट राज्यमार्ग बंद हो गए। जिससे दोनों मार्गों में दिनभर आवाजाही ठप रही। देर शाम जेसीबी की मदद से दोनों मार्गों को खोल दिया गया। वहीं हल्द्वानी-कालाढूंगी मोटर मार्ग में चकलुवा के पास पुलिया बहने से अभी भी आवाजाही बंद है।
इधर, फतेहपुर से बेल, बानना मोटर मार्ग, मल्यूटी मोटर मार्ग, एचएमटी से ब्रेबरी मार्ग, देवीपुरा से सौड, कोटाबाग से देवीपुरा, मौरनौला से भीड़ापानी, पदमपुरी से सुवाकोट, खनस्यू से टांडा मार्ग बंद चल रहे हैं। इसके अलावा पिनसालीधार से पिनसेला मोटर मार्ग बीती 24 जुलाई से बंद है, जो अभी तक नहीं खुल पाया है। हरीशताल मोटर मार्ग में आवाजाही शुरू हो गई है। लोक निर्माण विभाग के ईई अशोक कुमार ने बताया कि चकलुवा के पास निहाल नाले पर वैली ब्रिज बनाने का काम तेजी से चल रहा है।
हल्द्वानी में 33 मिलीमीटर हुई बारिश
मंगलवार की देर रात से शुरू हुई बारिश बुधवार सुबह तक होती रही। दोपहर के समय भी आसमान में बादल छाए रहे और हल्की बूंदाबांदी हुई। हल्द्वानी में करीब 33 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा नैनीताल में 33, बेतालघाट में 53.2, श्री कैंचीधाम में 17, रामनगर में 13.2 और कालाढूंगी में 16 मिलीमीटर बारिश हुई है।
अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहा, जो विगत दिनों की अपेक्षा करीब चार डिग्री कम है। वहीं न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने गुरुवार को भी जिले में बारिश की संभावना जताई है।