लखीमपुर खीरी : धरती के फूल की तलाश पड़ी महंगी, हाथियों के झुंड ने कुचलकर मार डाला

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

तीन दिन बाद बेलरायां रेंज के जंगल में मिला शव

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। धरती के फूल खोदने गए एक युवक को हाथियों ने कुचलकर मार डाला। युवक शव तीसरे दिन तलाश के दौरान दुधवा नेशनल पार्क के जंगल में बेलरायां वन रेंज के तहत आने वाले छंगा नाला कोठी के पास शव बरामद हुआ। सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम और चंदनचौकी पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

थाना सिंगाही क्षेत्र के गांव सिंगहा कलां निवासी शिव भगवान (45) सोमवार को धरती के फूल (जंगली मशरूम) खोदने के लिए दुधवा नेशनल पार्क के संरक्षित जोन में गया था, लेकिन वह देर शाम तक वापस नहीं लौटा। इस पर परिजन परेशान हो उठे और उसकी काफी तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चला। बुधवार को बेलरायां वन क्षेत्र के छंगा नाला के निकट जंगल में एक शव पड़े होने की सूचना परिवार वालों को मिली। सूचना पाकर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे तो देखा शव शिव भगवान का था। शव देख उनमें चीख पुकार मच गई। परिजनों ने वन विभाग और चंदन चौकी पुलिस को सूचना दी। मौके पर वन विभाग के कर्मचारी और पुलिस पहुंची। घटना स्थल का निरीक्षण किया। वन विभाग का कहना है कि युवक हाथियों के झुंड में फंस गया, इससे हाथियों ने उसे कुचलकर मार डाला। पुलिस न शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बेलरायां वन क्षेत्राधिकारी वजीर हसन ने बताया कि युवक का हाथियों से कुचला शव छंगा नाला के पास बरामद हुआ है। मामले में कार्रवाई की जा रही है

संबंधित समाचार