Unnao: बेमानक खनन से खेत बन रहे तालाब, लोगों की जान पर बनी...परमिशन की आड़ लेकर जमकर हो रहा अवैध खनन

खनन माफिया खेतों में 9 फिट तक कर रहे हैं मिट्टी की खुदाई

Unnao: बेमानक खनन से खेत बन रहे तालाब, लोगों की जान पर बनी...परमिशन की आड़ लेकर जमकर हो रहा अवैध खनन

उन्नाव, अमृत विचार। तहसील हसनगंज के थाना सोहरामऊ अंतर्गत गांव भटपुरा में इन दिनों परमिशन की आड़ में जमकर अवैध खनन हो रहा है। खनन माफिया मानक से अधिक खनन करते हुए 6 फिट की परमिशन पर 9 फिट तक गहरा खनन कर रहे है। 

बारिश होने पर यह खेत तालाब बन रहे हैं और इसमें डूबने से अब मौतों का भी सिलसिला शुरू हो गया है। इसी क्रम में हसनापुर गांव में खनन माफियाओं द्वारा खोले गड्ढे में एक सात वर्षीय बच्ची की मौत हो चुकी है। 

सोहरामऊ थानांतर्गत गांव भटपुरा में विभागीय अफसरों द्वारा एक कंपनी को अल्ट्राटेक शिफ्टिंग के लिए गांव के दो गाटों पर 15173 घनमीटर मिट्टी खनन करने की परमिशन दी गई थी। ग्रामीणों के अनुसार खनन माफियाओं द्वारा गलत तरीके से करीब 25000 घनमीटर का खनन किया जा चुका है।

जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते अवैध खनन अभी भी बदस्तूर जारी है। लोगों के अनुसार, खनन कर्ताओं द्वारा 9 फिट तक गहरा खनन किया जा रह है। खनन क्षेत्र आबादी से सटा होने के चलते वहां आसपास के बच्चे खेलते हैं। गहरा खनन होने से इसके गड्डों में पानी भर रहा है जिससे बच्चों के डूबने का खतरा बना हुआ है। 

बीते दिनों एक बच्ची की जा चुकी है जान

बीती 2 अगस्त को सोहरामऊ थानांतर्गत गांव हसनापुर के मजरा बाबाखेडा निवासी सुनील की 7 वर्षीय बेटी नैन्शी अपनी मां कमला के साथ खेत गई थी। बगल के खेत में खनन माफियाओं द्वारा गहरा खनन किया गया था। जिसमें नैन्शी की गिरने से मौत हो गई थी। इसे लेकर ग्रामीण आक्रोशित हुए थे लेकिन, पुलिस के मनाने पर वे शांत हुए थे। 

एक कंपनी पर पूर्व में हो चुका है भारी जुर्माना 

लोकसभा चुनाव में मतगड़ना वाले दिन खनन माफियाओं ने अधिकारियों की व्यस्तता का फायदा उठाकर जमकर अवैध खनन किया था। अमृत विचार में खबर छपने के बाद अफसरों ने इसे संज्ञान लेते हुए दो लाख का जुर्माना एक कंपनी से वसूला था। साथ ही भविष्य में अवैध खनन करने पर अनुमति निरस्त करने की बात कही थी। लेकिन, अब फिर से माफियाओं द्वारा अवैध खनन किया जा रहा है। इससे जहां एक ओर ग्रामीण बेहाल हैं तो वहीं दूसरी ओर विभागीय जिम्मेदार कुम्भकर्णीय नींद सो रहे हैं।  

ये भी पढ़ें- Avanish Dixit: रसूखदार और माननीय के साथ आईपीएस का था वरदहस्त...बनाई करोड़ों की संपत्ति, पुलिस को अंदरूनी जानकारी दे रहा कोई अपना