Unnao News: दो दिन भी बारिश नहीं झेल पाई एक करोड़ से मरम्मत हुई PWD की सड़क

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

ग्रामीणों ने मानक विहीन कार्य कराने का लगाया ठेकेदार व अफसरों पर आरोप

उन्नाव, अमृत विचार। गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण में मुख्यमंत्री की सख्ती के बाद भी सड़कों के मरम्मत कार्य में धांधली पर अंकुश नहीं लगा पा रहा है। ठेकेदार विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से सड़क मरम्मत में घटिया सामग्री प्रयोग कर लाखों का बंदरबांट कर रहे हैं। इसके चलते सड़कें भ्रष्टाचार की भेट चढ़ रही हैं और कुछ महीने में ही ध्वस्त हो रही हैं।

बता दें कि बजेहरा से निबहरी होकर सोहरामऊ पहुंचने वाला मार्ग काफी दिनों से जर्जर था। इस 5 किमी की सड़क में छात्र-छात्राए व हजारों ग्रामीण निकलते थे। जिन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। अधिकारियों ने सड़क का कार्य ठेकेदार द्वारा एक करोड़ 16 लाख की लागत से कराया था।

लेकिन ठेकेदार ने मानकों को ताक पर रखकर कार्य किया। जिससे सड़क की परतें दो दिन में ही उखड़ने लगी हैं। ग्रामीणों ने अधिकारियो व ठेकेदारों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। लोगों का आरोप है कि सड़क निर्माण में घटिया सामग्री व तारकोल का इस्तेमाल किया गया है।

जिससे यह सड़क दो दिन की तेज बारिश भी नहीं झेल सकी और इसकी परतें उखड़ने लगीं। ग्रामीणों ने सड़क के घटिया निर्माण की शिकायत लखनऊ के उच्चाधिकारियों से करने की बात कही है।

बोले जिम्मेदार...

लोक निर्माण विभाग के जूनियर इंजीनियर प्रफुल्ल श्रीवास्तव ने बताया कि पांच किमी की इस सड़क का निर्माण ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है। इसका बजट एक करोड़ 16 लाख है। अगर मरम्मत में कोई खामी है तो इसकी जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार