लखनऊ: रिश्वत लेने के आरोप में बिजली अवर अभियंता निलंबित, एक संविदा बिजली कर्मी बर्खास्त
ऊर्जा मंत्री के निर्देश पर हुई कार्रवाई
लखनऊ, अमृत विचार। रिश्वत लेने के आरोप में मेरठ में तैनात एक बिजली अवर अभियंता को निलंबित कर दिया गया, जबकि एक संविदा बिजली कर्मी बर्खास्त कर दिया गया है। संबंधित क्षेत्र के बिजली अभियंताओं से स्पष्टीकरण मांगा गया है। रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने पर ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने इसका संज्ञान लिया और उनके निर्देश पर कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई हुई। मेरठ में बिजली विभाग के तीन संविदा कर्मियों का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हुआ।
ऊर्जा मंत्री के निर्देश पर मामले की जांच की गई, जिसमें रिश्वत लेने वाले की पहचान संविदा कर्मी नूर मोहम्मद तैनाती काजीपुरा बिजली उपकेंद्र के रूप में हुई। इस संविदा कर्मी को तत्काल बर्खास्त करते हुए संबंधित प्रकरण में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस बीच, मेरठ पुलिस ने आरोपी नूर मोहम्मद के साथ उसके दो अन्य साथियों शहजाद व शौकीन को गिरफ्तार कर प्रकरण की गहनता से जांच शुरू कर दी है।
इस प्रकरण में विभागीय कार्रवाई पूरी करते हुए अवर अभियंता काजीपुरा उपकेन्द्र संदीप यादव को निलंबित किया गया है। संबंधित उपखंड अधिकारी के खिलाफ आरोप पत्र के माध्यम से अनुशासनात्मक कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। वहीं अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड प्रथम मेरठ से स्पष्टीकरण मांगा गया है। अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल-एक मेरठ व मुख्य अभियंता मेरठ क्षेत्र-द्वितीय चेतावनी जारी की गई है।
भ्रष्टाचार करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई- एके शर्मा
ऊर्जा मंत्री ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अगर कोई भी कार्मिक भ्रष्टाचार में संलिप्त या फिर कार्यों में उदासीन पाया जाएगा, तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, अच्छे कार्य करने वाले कार्मिकों को सम्मानित भी किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:- अखिलेश यादव ने की विनेश मामले में पीटी उषा के बयान की निंदा, IOA और भाजपा पर साधा निशाना