Kanpur: ट्रैफिक का शोर भी दिल के रोग बढ़ने का एक कारण, युवाओं में हार्ट अटैक के मामलों में इतने प्रतिशत बढ़ोत्तरी...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। गतिहीन जीवनशैली और गलत खानपान युवाओं में हार्ट अटैक का सबसे बड़ा कारण बन रहा है। विशेषज्ञों के मुताबिक बीते 5 सालों में हृदय रोगियों की संख्या 40 प्रतिशत बढ़ी है। युवाओं में भी हार्ट अटैक के 25 प्रतिशत मामले बढ़े हैं। इसकी मुख्य वजह में देर रात तक जागना और ट्रैफिक का शोर आदि भी शामिल है। यह जानकारी दुबई से जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज आए वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ.राजीव लोचन ने दी। 

मेडिकल कॉलेज में मेडिसिन विभाग के सेमिनार हाल में गेस्ट लेक्चर का आयोजन हुआ, जिसमें दुबई से आए वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ.राजीव लोचन ने हृदय से संबंधित शोध के विषय में जानकारी दी। डॉ.राजीव लोचन ने बताया कि हार्ट अटैक के बढ़ते मामलों को लेकर लोगों को जागरूक करना जरूरी है। इसके लिए अस्पताल की ओपीडी में आने वाले लोगों का पारिवारिक इतिहास जरूर जानें। 

किसी व्यक्ति का हार्ट अटैक का पारिवारिक इतिहास रहा है तो उनमें हृदय की बीमारियों की आशंका दोगुना बढ़ जाती है। जिन लोगों का पारिवारिक इतिहास रहा है उन्हें 25 साल की उम्र में और अन्य लोगों को 30 साल की उम्र तक पूरे शरीर की जांच करानी चाहिए। आधुनिक टेक्नालॉजी की मदद से हेल्थ जन्मपत्री निकालकर किसी भी गंभीर बीमारी की पहचान कर उसका समय पर निदान कर सकते हैं। 

बताया कि ट्रैफिक के शोर में हर 10 डेसिबल की वृद्धि पर दिल का दौरा, स्ट्रोक और डायबिटीज समेत हृदय संबंधी बीमारियों के विकास का जोखिम 3.2 प्रतिशत बढ़ जाता है। ट्रैफिक शोर को अब मजबूत साक्ष्यों के कारण हृदय रोग के लिए एक जोखिम कारक के रूप में मान्यता दी गई है। 

वहीं, नींद पूरी न होने पर रक्त वाहिकाओं में तनाव हार्मोन के स्तर को बढ़ा सकता है, जिससे सूजन, हाई ब्लड प्रेशर जैसी तकलीफों को बढ़ावा मिलता है। डॉ.राजीव लोचन ने जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं को नए-नए शोध करने के लिए प्रोत्साहित किया। 

कहा कि नए शोध से न सिर्फ बीमारियों का इलाज आसान होता है, बल्कि शोध के माध्यम से खुद की पहचान भी बनती है। इस दौरान उप प्राचार्य डॉ.रिचा गिरी, विभागाध्यक्ष डॉ.एसी गुप्ता, डॉ.बीपी प्रियदर्शी, डॉ.एमपी सिंह समेत सीनियर व जूनियर रेजीडेंट्स मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- Kanpur पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य; विधायक सुरेंद्र मैथानी व भाजपा समर्थकों ने किया स्वागत

 

संबंधित समाचार