Kolkata Doctor Murder: कलकत्ता हाईकोर्ट का बड़ा आदेश, CBI को सौंपी डॉक्टर से रेप एंड मर्डर केस की जांच

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

कोलकाता। कलकत्ता उच्च न्यायालय ने एक महिला चिकित्सक से कथित दुष्कर्म और उसकी हत्या के मामले में जांच मंगलवार को सीबीआई को हस्तांतरित करने का आदेश दिया। अदालत ने कोलकाता पुलिस को निर्देश दिया कि केस डायरी आज शाम तक केंद्रीय जांच एजेंसी को सौंपी जाए और अन्य सभी दस्तावेज बुधवार सुबह 10 बजे तक उसे सौंपे जाएं।

सरकारी आरजी कर अस्पताल के सेमिनार हॉल में स्नातकोत्तर प्रशिक्षु चिकित्सक का शव शुक्रवार सुबह बरामद किया गया था, जिसके साथ कथित तौर पर बलात्कार किया गया और हत्या कर दी गई। इस सिलसिले में शनिवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। उच्च न्यायालय ने राज्य में आंदोलन कर रहे चिकित्सकों से हड़ताल समाप्त करने की भी अपील की और कहा कि उनके ऊपर (चिकित्सकों पर) ‘पवित्र दायित्व’ है।

क्या है मामला?
बता दें कि गुरुवार और शुक्रवार (9 अगस्त) की दरमियानी रात कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म हुआ था। दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी। 

 ये भी पढ़ें- ‘दो लड़कों’ की राजनीतिक ताकत क्या बढ़ी, UP में अपराधियों के हौंसले बुलंद हो गए, भाजपा ने विपक्ष पर बोला हमला 

संबंधित समाचार