Unnao: अब आत्महत्या का विचार या सोशल साइट पर किया पोस्ट तो जाना पड़ेगा सलाखों के पीछे...ये मामले अब तक आ चुके सामने

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

आत्महत्या की धमकी देने वाले दो पर गंगाघाट पुलिस ने एक माह में की कार्रवाई

उन्नाव, (द्विजेन्द्र मिश्रा)। आत्महत्या के विचारों को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने या खुदकुशी करने का प्रयास करने वाले दो लोगों के खिलाफ गंगाघाट पुलिस ने एक माह के भीतर कठोर कार्रवाई करते हुए जेल भेज है। पुलिस ने आत्महत्या के इरादे की ओर इशारा करने वाले दो व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है। यह कदम समाज में आत्महत्या के विचारों की गंभीरता को देखते हुए उठाया गया है, ताकि ऐसे मामलों में संवेदनशीलता और तत्परता से निपटा जा सके।

18 जुलाई की रात गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के श्री नगर निवासी रोहित तिवारी ने गंगाघाट कोतवाली में दरोगा राजेश मिश्रा के सामने बाइक से पेट्रोल निकालकर खुद पर छिड़क लिया था। जिसके बाद पुलिस के सामने आत्मदाह करने की धमकी दी थी। पुलिस ने उसे पकड़ कर जेल भेजा था। 

इसी तरह गोपीनाथपुरम निवासी अखिलेश शुक्ला ने कानपुर के एक बड़े स्कूल के प्रधानाचार्य समेत कई लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट दर्ज होने के बावजूद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। जिससे आहत होकर उसने एक्स पर पोस्ट किया कि वह परिवार के साथ मुख्यमंत्री आवास पर आत्मदाह करेगा। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उन्हें हिरासत में ले लिया और उनके खिलाफ कार्रवाई की। 

गंगाघाट कोतवाली पुलिस के अनुसार, आत्महत्या की धमकियों और विचारों को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करना न केवल कानूनी उल्लंघन है, बल्कि इससे संबंधित व्यक्ति और उसके परिवार की स्थिति को भी गंभीर रूप से प्रभावित किया जा सकता है। ऐसे मामलों में पुलिस की जिम्मेदारी है कि वे तत्परता से कार्रवाई करें और यह सुनिश्चित करें कि किसी भी व्यक्ति को आत्महत्या के गंभीर कदम उठाने की स्थिति में न डाला जाये। 

जागरूकता फैलाने के लिये पुलिस ने उठाया यह कदम

पुलिस के अनुसार इस प्रकार की कार्रवाई का उद्देश्य समाज में आत्महत्या के विचारों के प्रति जागरूकता फैलाना और ऐसे व्यक्तियों को मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल की दिशा में मार्गदर्शन प्रदान करना है। पुलिस ने लोगों से सोशल साइट पर विज्ञप्ति डालकर अपील की है कि वे अगर किसी को आत्महत्या के विचारों के बारे में सुनते हैं या देखते हैं, तो तुरंत पुलिस या अन्य संबंधित हेल्पलाइन से संपर्क करें। 

जेल जाने के डर से आत्महत्या की धमकी देने पर लग सकेगी रोक

गंगाघाट कोतवाली पुलिस ने एक माह के भीतर दो के खिलाफ बीएनएस की धारा 226 के तहत कार्रवाई की। पुलिस की यह सख्त कार्रवाई न केवल आत्महत्या के विचारों को गंभीरता से लेने की आवश्यकता को दर्शाती है, बल्कि यह भी संकेत देती है कि कानून और समाज दोनों ही मानसिक स्वास्थ्य की समस्याओं को लेकर सजग और संवेदनशील हो रहे है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में दो पक्षों में मारपीट के बाद पथराव...फायरिंग, दबिश देने पहुंची पुलिस, वृद्ध की मौत, जानिए पूरा मामला

संबंधित समाचार