लखनऊ: युवती ने एक्स पर वीडियो डाल दी आत्मदाह की धमकी, 7 मिनट में पहुंची पुलिस, जानें फिर क्या हुआ
फर्जी लोन के कारण परेशान थी युवती, शिकायतों पर नहीं हुई कार्रवाई
लखनऊ, अमृत विचार। विभूतिखंड इलाके में सरोजनीनगर की रहने वाली युवती ने विभूतिखंड में साइबर हाइट्स बिल्डिंग स्थित चोला मंडलम कार्यालय से युवती ने आत्मदाह की धमकी दी। धमकी का वीडियो एक्स पर अपलोड किया। साथ यूपी पुलिस को टैग कर दिया। जानकारी होते ही 7 मिनट के अंदर पुलिस टीम चोला मंडलम कार्यालय पहुंचकर उसे पकड़ लिया।
पुलिस ने बताया की किसी व्यक्ति ने युवती के आधार और पैन कार्ड का इस्तेमाल करके फर्जी तरीके से एक्टिवा गाड़ी पर लोन ले रखा है। युवती ने बताया कि फर्जी लोन के कारण उसका सिविल स्कोर खराब हो गया है। इसकी शिकायत उन्होंने ब्रांच में की तो जांच कराई गई। जांच में फर्जीवाड़े की बात सामने आई। इसके बाद विभूतिखंड थाने में एफआईआर दर्ज हुई। लंबे समय से वह चोला मंडलम के ऑफिस में आकर अपना सिविल स्कोर ठीक कराने के लिए चक्कर काट रही थी।
कार्यालय में पहुंचकर बनाया वीडियो
लगातार प्रयास के बाद भी सुनवाई न होने के कारण शनिवार को 3 बजे करीब चोला मंडलम कार्यालय पहुंची। यहां से वीडियो बनाकर अपलोड किया। कहा कि मैं चोला मंडलम के कार्यालय में हूं। यहां लगातार आते-आते थक चुकी हूं। पुलिस के चक्कर भी लगा चुकी हूं। कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। इस लिए आत्मदाह करने जा रही हूं। प्रभारी निरीक्षक विभूतिखंड सुनील सिंह ने बताया कि युवती को थाने लाकर समझाया गया। युवती के पास से कोई आत्मदाह का समान नहीं है। मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें:-प्रतापगढ़: नाबालिग बेटी से दरिंदगी करने वाले बाप को 20 साल की जेल, 50 हजार अर्थदण्ड
