रक्षाबंधन में छाए रहेंगे बादल, इन क्षेत्रों में होगी भारी बारिश, आज यहां हुआ जलभराव

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचारः लखनऊ में सुबह से ही रिमझिम फुहारों ने लोगों को भीषण उमस से राहत दी है। सुबह ही अंधेरा छाया हुआ है। उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश शुरू हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक बारिश का सिलसिला ऐसे ही जारी रहेगा। वहीं कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर और गोंडा समेत आसपास के जिलों में भारी बारिश हो सकती है।

मौसम विभान के अनुमान के मुताबिक आज पूरे दिन शहर में रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी साथ ही 40 किलोमिटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। इस दौरान अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस है। 

रक्षाबंधन के दिन कैसा रहेगा मौसम?
रक्षाबंधन के दिन यानी 19 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन यूपी के कई इलाकों में झमक के बारिश होगी। मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी के कई इलाकों में गरज चमक के साथ तेज बारिश होने की संभावना जताई है। इसके अलावा 20 और 21 अगस्त को पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में बारिश के आसार हैं।

barish

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज यानी की 18 अगस्त को गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी और आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा लखनऊ, गाजियाबाद और नोएडा में छिटपुट बारिश होने के आसार जताए हैं।

लखनऊ में हुआ जलभराव
छुटपुट बारिश में भी लखनऊ में भारी बारिश की तरह जल भराव हो जाता है। कुछ ऐसा ही हाल पुराने लखनऊ का भी था। वहीं जानकीपुरम, इकाना स्टेडियम, गोमती नगर, पॉलिटेक्निक, इंदरा नगर, कमता आदि में जल भराव देखने को मिला।

यह भी पढ़ेः वाराणसी की सड़कों पर रात में उतरे मुख्यमंत्री योगी, काशी के विकास कार्यों का लिया जायजा, दिए ये निर्देश

संबंधित समाचार