Avanish Dixit: फरार आरोपियों पर होगी 82 की कार्रवाई, 1000 करोड़ की कब्जे के प्रयास का मामला

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

सिविल लाइंस स्थित नजूल की जमीन पर कब्जे के प्रयास का मामला

कानपुर, अमृत विचार। पॉश इलाके सिविल लाइंस में नजूल की 1000 करोड़ की जमीन पर कब्जे के प्रयास के मामले में जेल में बंद अवनीश दीक्षित और साथियों की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं। पुलिस के अनुसार जो भी जमीन के मामले में इनामिया फरार आरोपी चल रहे हैं, उन पर  तीन दिन में 82 की कार्रवाई की जाएगी। आनंदेश्वर एसोसिएट के सदस्यों को सफीना नोटिस जारी कर पूछताछ करेगी। 

डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बताया जमीन पर कब्जे के प्रयास में कोतवाली पुलिस ने अवनीश दीक्षित गैंग के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की थीं। मामले में 2 आरोपी अवनीश दीक्षित और राहुल वर्मा वहीं एक साथी मनोज यादव को जेल भेजा दिया गया था। 

जबकि 9 फरार आरोपियों अली अब्बास निवासी नवाब साहब का हाता पटकापुर थाना फीलखाना, विसेंट विक्र्म उर्फ विक्की चार्ल्स निवासी बकरमंडी थाना बजरिया, संदीप शुक्ला निवासी परमपुरवा थाना जूही, अर्पण एरियल, नौरिस एरियल, कमला एरियल, अभिषेक एरियल उर्फ सोनू निवासी मैथाडिस्ट चर्च कंपाउंड दूध वाला बंगला थाना कोतवाली, हरेंद्र मसीह निवासी झोकनबाग अस्पताल थाना नवाबाद जिला झांसी और जितेश झा निवासी सिविल लाइंस थाना कोतवली के ऊपर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। 

पुलिस लगातार ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है, अब न्यायालय से 82 की कार्रवाई की जाएगी। वहीं आनंदेश्वर एसोसिएट फर्म में जो भी सदस्य हैं, जिनके नाम पुलिस को मिल गए हैं। उनको सफीना नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया गया है। 

रिमांड के दौरान अवनीश की बिगड़ी हालत

पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष अवनीश दीक्षित की रिमांड के चौथे दिन शनिवार को तबियत बिगड़ गई। उनकी सांस फूलने लगी। पुलिस ने उर्सला अस्पताल में उपचार कराया। अवनीश को बीपी और शुगर की शिकायत है। 

फरार पत्नी को खोजने में जुटी पुलिस

पुलिस का मानना है, कि अवनीश दीक्षित की करतूतों में पत्नी प्रतिमा दीक्षित का भी पूरा सहयोग है। इसी कारण वह फरार चल रही है।  पुलिस का कहना है, कि अवनीश के मोबाइल की बरामदगी के लिए पत्नी के पकड़े जाने पर आमने-सामने पुलिस बैठाकर पूछताछ करेगी।

ये भी पढ़ें- Sabarmati Express Derail: कानपुर में ट्रेन हादसा...24 घंटे बाद ट्रैक बहाल, इतने बजे पहली मालगाड़ी हुई पास

संबंधित समाचार