हरदोई: रक्षाबंधन पर मायके जाने की बात सुन पति हुआ आग बबूला, दांतों से काटी पत्नी की नाक

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

हरदोई, अमृत विचार। यूपी को हरदोई जिले के की कोतवाली देहात क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां रक्षाबंधन पर मायके जाकर भाई को राखी बांधने की बात सुनकर नाराज पति ने पत्नी की पिटाई कर दी। लेकिन जब पति का इतने से भी मन नहीं भर तो उसने  पत्नी को जमीन पर पटक कर अपने दांतों से उसकी नाक चबा ली।

महिला की चीख सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने उसे बचाया और आनन-फानन इलाज के के लिए हरदोई मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां से महिला को लखनऊ के केजीएमयू के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं, पुलिस ने महिला के पति को हिरासत में लेते हुए उसे पूछताछ शुरू कर दी है।

दरअसल, कोतवाली देहात के बनियाइन पुरवा मजरा चांद बेहटा निवासी राहुल का पत्नी अनीता (26) से विवाद हो गया था। महिला मायके जाकर भाई को राखी बांधने की बात पति से कह रही थी, इस पर राहुल ने उसे मायके जाने से मना कर दिया था। बावजूद इसके अनीता मायके जाने की जिद पर अड़ गई, इसको लेकर दम्पति के बीच झगड़ा होने लगा। पहले तो, गुस्साए पति ने पत्नी की पिटाई कर दी।

फिर फर्श पर धक्का देकर उसे गिरा दिया और उस पर चढ़कर अपने दांतों से पत्नी की नाक चबा ली। अनीता की चीख-सुनकर पड़ोसियों ने उसे पति के चंगुल से बचाया। फिर उसे मेडिकल कॉलेज में पहुंचाया गया, हालत नाजुक होता देख डॉक्टरों ने महिला को केजीएमयू रेफर दिया है। पुलिस ने पति राहुल को हिरासत में ले कर सारे मामले की जांच शुरु कर दी है।

यह भी पढ़ें:-जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके, जानें रिक्टर पैमाने पर कितनी रही तीव्रता

संबंधित समाचार