देहरादून: आज का दिन बागेश्वर के लिए भारी...देहरादून, चमोली, नैनीताल और पिथौरागढ़ में येलो अलर्ट जारी

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

देहरादून, अमृत विचार। प्रदेश में बारिश से अभी राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। बारिश के कहर के चलते पहाड़ी क्षेत्रों की राह कठिन हो चली है। कई जगह लैंड स्लाइड हो रहे हैं तो कहीं अतिवृष्टि से भारी नुकसान हुआ है, दो दिन पूर्व हल्द्वानी में भी बारिश का कहर देखने को मिला था जहां अभी तक पूरी तरह देवखड़ी नाले से आया मलबा हटाया नहीं जा सका है। वहीं मौसम विभाग ने एक बार फिर आज बागेश्वर में अतिवृष्टि होने की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

जबकि देहरादून, चमोली, नैनीताल, पिथौरागढ़ के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। दूसरी तरफ मसूरी में भारी बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बारिश के बाद शहर में घना कोहरा छाया है। बारिश के बाद पिक्चर पैलेस में भारी भरकम पुश्ता ढह गया। जिससे कई घंटे बाद आवाजाही शुरू हुई। वहीं, किमाड़ी-मसूरी मार्ग पर भी भूस्खलन से कई जगह रास्ता बंद है। कर्णप्रयाग में भी बुधवार देर रात से तेज बारिश जारी है। बारिश के चलते कर्णप्रयाग नैनीसेन मार्ग आईटीआई के पास बंद हो गया है। यहां पहाड़ी से भारी मात्रा में भूस्खलन होने से मलबा आया है, जिससे घरों को भी नुकसान पहुंचा है। इधर पुलिस और आपदा राहत केंद्र पूरी तरह नजर बनाए हुए हैं और हाई अलर्ट पर हैं।

संबंधित समाचार