हल्द्वानी: मुकदमे को लेकर कोतवाली में किया हंगामा

हल्द्वानी: मुकदमे को लेकर कोतवाली में किया हंगामा

हल्द्वानी, अमृत विचार। नवाबी रोड स्थित पूनम देवी की दुकान में चरस रखने का मामला दो माह बाद दर्ज हुआ। मुकदमा दर्ज होते ही नामजद लोग बड़ी संख्या में लोगों के साथ कोतवाली पहुंचे और हंगामा करने लगे। करीब आधे घंटे तक हुए हंगामे के बाद पुलिस ने उन्हें समझा बुझाकर चलता कर दिया।

नवाबी रोड कुल्यापुरा गली नंबर तीन निवासी पूनम देवी की दुकान में 28 जून को 900 ग्राम चरस मिली थी, जिसे एक महिला रख कर गई थी। दुकान में चरस रखकर महिला के बाहर निकलते ही कुछ लोग खुद को नारकोटिक्स अफसर बताते हुए दुकान में पहुंच गए। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।

कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने कुल्यालपुरा गली नंबर आठ निवासी भूपेंद्र सिंह चौहान, उमेश सिंह चौहान और एक अज्ञात महिला के खिलाफ धोखाधड़ी समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। जिसके बाद शनिवार को आरोपी बड़ी संख्या में लोगों के साथ कोतवाली पहुंच गए और खुद पर हुए मुकदमे को गलत बताते हुए हंगामा करने लगे। कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।