अयोध्या: कस्तूरबा में पढ़ने वाली छात्राओं की बल्ले बल्ले, कक्षा आठ के बाद नहीं जाना पड़ेगा दूर, जानें वजह

अयोध्या: कस्तूरबा में पढ़ने वाली छात्राओं की बल्ले बल्ले, कक्षा आठ के बाद नहीं जाना पड़ेगा दूर, जानें वजह

अयोध्या, अमृत विचार। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की छात्राओं की बल्ले-बल्ले हो गई है। इन विद्यालयों में कक्षा आठ के बाद भी छात्राएं इंटर तक की पढ़ाई कर रही हैं। इसके लिए विद्यालयों को उच्चीकृत किया जा रहा है।एकेडमिक भवन व छात्रावास का निर्माण कराया जा रहा है। पहले कक्षा आठ पास करने के बाद छात्राओं को हाईस्कूल की पढ़ाई के लिए विद्यालय छोड़कर दूसरे विद्यालय में दाखिला लेना पड़ता था।

बीते वर्षों से कस्तूरबा विद्यालयों को इंटर तक की पढ़ाई के लिए अपग्रेड किया जा रहा है। इसमें कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय से सटे या परिसर में ही कक्षा नौ से 12 तक की पढ़ाई के लिए विद्यालय भवन व छात्रावास का निर्माण कराया जा रहा है।

पांच ब्लाकों में बन रहा हास्टल

जिले के पांच कस्तूरबा विद्यालयों को अपग्रेड करके वहां एकेडमिक भवन व हास्टल का निमार्ण कराया जा रहा है। इसमें बीकापुर, मिल्कीपुर, सोहावल, मवई, मया में एकेडमिक भवन व हास्टल का निर्माण हो रहा है। छात्राएं यहीं पर इंटर तक की पढ़ाई भी करेंगी और यहीं के हास्टल में रहेंगी भी।

जिस ब्लाक में इंटर तक का स्कूल भवन बनवाने की जगह नहीं है वहां की छात्राओं का दाखिला नजदीक के हाईस्कूल व इंटर कालेज में कराया जाएगा। इन छात्राओं को कस्तूरबा के हास्टल से विद्यालय तक बस से पहुंचाया जाएगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने बताया कि जल्द ही सभी कस्तूरबा विद्यालयों को अपग्रेड बनाया जाएगा।

ये भी पढ़ें- अयोध्या: हाजिरी का नहीं हुआ सत्यापन, अटक गया आउटसोर्सिंग कर्मियों का वेतन

ताजा समाचार

Lucknow University: BHU में छात्रों के साथ हुआ अन्याय, संयुक्त छात्र मोर्चा ने लगाई न्याय की हुंकार
कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष Avanish Dixit के साथी हरेंद्र मसीह पर FIR, अब तक आरोपी को नहीं पकड़ सकी पुलिस...50 हजार का है इनामिया
मुरादाबाद : बरेली में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से जिले का पुलिस प्रशासन सतर्क
मैं शराब तो पीता हूँ, मगर किसी का खून नहीं पीता हूं...विलोबी मैदान में आयोजित कवि सम्मेलन में बोले शहर विधायक
Kanpur: केदारनाथ स्वरूप के पंडाल में विराजेंगी माता, महल के रूप में भी तैयार हो रहे नवदुर्गा के पंडाल
Kanpur: एकहि बान प्रान हरि लीन्हा…परेड स्थित रामलीला मैदान में ताड़का वध व पुष्प वाटिका की लीला का हुआ मंचन