मुरादाबाद : पत्नी के तलाक की मांग पर कचहरी में पति ने किया आत्महत्या का प्रयास, हालत नाजुक

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

बच्चों के साथ पति से अलग रहना चाहती है पत्नी

मुरादाबाद, अमृत विचार। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में तलाक के दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कराने को लेकर पत्नी के दबाव में आकर पति ने कचहरी में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। घर से चार दिन से बच्चों के साथ गायब पत्नी ने अचानक फोन कर पति को कचहरी बुलाया था। इसके बाद अधिवक्ता के चैंबर में पत्नी तलाक के दस्तावेजों पर हस्ताक्षर का दबाव बनाने लगी।

कटघर थाना क्षेत्र के करूला निवासी अकरम पुत्र असलम की शादी 26 साल पहले हुई थी। दंपति के दो बच्चे हैं। एक बेटा और एक बेटी। पीड़ित ने बताया है कि पत्नी शुक्रवार से बिना बताए पत्नी बच्चों को लेकर घर से चली गई थी। मंगलवार को अचानक से पत्नी ने फोन कर अधिवक्ता के चैंबर में कचहरी बुलाया। कचहरी में पत्नी उससे अलग रहने के लिए कहने लगी। अधिवक्ता के सामने पत्नी तलाक के दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने का दबाव बनाने लगी।

हस्ताक्षर करने से इनकार करने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगी। बच्चों को उससे दूर रखने पर गुस्से में आकर पति ने कचहरी में ही जहरीला पदार्थ पीकर आत्महत्या का प्रयास किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। फिलहाल उसकी हालत ठीक बताई जा रही है। थाना प्रभारी मनीष सक्सेना ने बताया है कि घटना करीब 12 बजे की है। मामले की जांच की जा रही है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : गोसेवा करने से होती है आनंद की अनुभूति

संबंधित समाचार