अशोक सिंघल वेद पुरस्कार से सम्मानित होंगे वैदिक आचार्य : मुख्यमंत्री होगें समारोह के मुख्य अतिथि 

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

्अरयोध्या, अमृत विचार : राम नगरी में सिंघल फाउंडेशन के तत्वावधान में 5 सितम्बर को विश्व हिंदू परिषद मुख्यालय कारसेवकपुरम में भारतात्मा अशोक जी सिंघल वेद पुरस्कार वितरण समारोह होगा। मुख्य अतिथि के रूप में सीएम योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे।

फाउंडेशन के सदस्य मनमीत कौर के मुताबिक देश के कुछ वरिष्ठ वैदिक आचार्यों को इस पुरस्कार से नवाजा जायेगा।जिसकी सूची फाउंडेशन के द्वारा तैयार की गई है। इस कार्यक्रम के दौरान श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देवगिरी, महासचिव चम्पतराय, विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री राजेंद्र सिंह पंकज, संघ प्रचारक गोपाल जी राव, विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मीडिया प्रभारी शरद शर्मा भी मौजूद होंगे।

5 सितंबर को अयोध्या में होंगे सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक बार फिर 5 सितम्बर को अयोध्या दौरे पर होंगे। इस दौरान साधु संतों के साथ मुलाकात और रामलला का दर्शन पूजन भी करेंगे। रामसेवकपुरम में आयोजित दक्षिण भारत नवनिर्मित भगवान शिव के भव्य मंदिर में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें- पत्नी पर चाकू से हमलाकर पति ने खाया जहरीला पदार्थ : ससुराल पहुंचे युवक ने वारदात को दिया अन्जाम

 

संबंधित समाचार