बरेली: कब्र से निकाला गया महिला का शव, जहर खाकर तड़पने का वीडियो हुआ था वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

मायके वालों की शिकायत के बाद बुधवार को कब्र से शव निकलवाया

बरेली, अमृत विचार: पांच दिन पहले किला थाना क्षेत्र के जामा मस्जिद के पास रहने वाली महिला ने जहर खाकर जान दे दी थी। जिसके बाद महिला का पोस्टमार्टम कराए बिना ही सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया था। लेकिन जहर खाकर तड़पते हुए महिला का वीडियो इसके अगले दिन वायरल हुआ। महिला का वीडियो उसके पति ने ही रिकॉर्ड किया था। वीडियो वायरल होने के बाद महिला के मायके वालों ने जांच कराने की मांग की थी। लिहाजा बुधवार को महिला का शव कब्र से निकाला गया।


दरअसल किला थाना क्षेत्र के जामा मस्जिद के पास की रहने वाली 32 वर्षीय गीति नाम की महिला ने पहले पति से तलाक लेकर दूसरी शादी फैयाज बिल्डिंग निवासी फैसल से की थी। वहीं 10 साल पहले विक्की नाम के शख्स से गीति की शादी हुई थी। लेकिन 5 साल बाद उससे तलाक हो गया। इसके बाद कोहड़ापीर क्षेत्र के फैयाज बिल्डिंग निवासी फैसल के साथ दूसरा निकाह किया। इससे पहले 4 साल तक दोनों लिव इन में रहे। अब गीति के मायके वालों ने जहर देकर मारने का आरोप लगाया है। जिसके बाद बुधवार को उसका शव मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कब्र से निकाला गया। पुलिस ने शव को किला क्षेत्र स्थित कल्लू मियां के कब्रिस्तान में कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

संबंधित समाचार